देहरादून में पति की मौत के कुछ घंटों में ही पत्नी ने भी तोड़ा दम, एक साथ निकली शवयात्रा
पति की मौत के कुछ ही घंटे के बाद पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। इससे पूरे मोहल्ले के लोग स्तब्ध हैं। घटना देहरादून के डोभालवाला क्षेत्र की है। आज दोनों बुजुर्ग दंपती की एकसाथ शवयात्रा निकली तो पूरे इलाके में लोग आश्चर्यचकित थे। साथ ही दोनों मृतआत्माओं की शांति की भगवान के प्रार्थना कर रहे थे। शायद इसी को जन्म जन्म का साथ कहा जाता हो। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अखिल गढ़वाल सभा देहरादून के महासचिव गजेंद्र भंडारी ने हमें इस दुखद समाचार से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून नेशविला रोड में एक घटना देखने को मिली। एक साथ दो शव को लेकर जब लोग जा रहे थे तो पता चला कि ये पति-पत्नी की शव यात्रा है। वहां पर उपस्थित लोगों से जब पूछा गया तो पता चला कि कल यानि गुरुवार चार अप्रैल की दोपहर को डोभालवाला निवासी सुबोल सरकार (70 वर्ष) की बीमारी की वजह से मृत्यु हो गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि सुबोल सरकार के साथ घर में उनकी धर्मपत्नी कृष्णा सरकार (65 वर्ष) रहती थी। इकलौती पुत्री रचना भंडारी और दामाद अजीत भंडारी को गुड़गांव में रहते हैं। पति की मौत के बाद कृष्णा सरकार ने बेटी को फोन से सूचित किया। साथ ही उन्होंने अपने सभी नाते रिश्तेदारों को भी इस मौत की जानकारी दी। धीरे धीरे लोग उनके घर में जुटने लगे। कृष्णा सरकार ने लोगों को पति की मौत के संबंध में बताया और उपस्थित लोगों से कहा कि आगे की तैयारी कर लो। कल हरिद्वार में अंतिम संस्कार किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बताया जाता है कि कुछ देर बाद ही कृष्णा सरकार बेहोश हो गई। इस पर वहां पर उपस्थित लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर उन्होंने कोरनेशन अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों का कहना है कि हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हुई है। कल रात को उनकी इकलौती पुत्री और दामाद गुड़गांव से देहरादून आए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज सुबह 10:00 बजे दोनों पार्थिव शरीर को दाह संस्कार के लिए हरिद्वार ले जाया गया। दोनों पति-पत्नी की ऐसी मृत्यु पर सभी लोग अचंभित हैं। हालांकि, ऐसी कई घटनाएं देश और दुनिया में हो चुकी हैं। फिर भी इस तरह की घटना इस क्षेत्र में होने से सब आश्चर्यचकित हैं। साथ ही दोनों दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।