Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

September 13, 2024

डब्ल्यूएचओ ने चेताया, बदल रही है कोरोना महामारी, अभी नहीं हुई खत्म, 110 देशों में बढ़ रहे केस

1 min read
कोरोना महामारी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक बार फिर से चेतावनी दी है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि सीओवीआईडी ​​-19 महामारी बदल रही है, लेकिन ये खत्म नहीं हुई है।

कोरोना महामारी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक बार फिर से चेतावनी दी है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि सीओवीआईडी ​​-19 महामारी बदल रही है, लेकिन ये खत्म नहीं हुई है। साथ ही कहा कि 110 देशों में मामले बढ़ रहे हैं। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्येयियस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा कि ये महामारी बदल रही है लेकिन खत्म नहीं हुई है। कोविड 19 वायरस को ट्रैक करने की हमारी क्षमता खतरे में है। क्योंकि रिपोर्टिंग और जीनोमिक अनुक्रम घट रहे हैं। इसका अर्थ है कि ओमाइक्रोन को ट्रैक करना और भविष्य के उभरते वेरिएंट का विश्लेषण करना कठिन होता जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि कोविड19, BA.4 और BA.5 के मामले 110 देशों में बढ़ रहे हैं। इससे कुल वैश्विक मामलों में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सीओवीआईडी ​​-19 और अन्य वैश्विक स्वास्थ्य मुद्दों पर मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने सभी देशों से अपनी आबादी का कम से कम 70 प्रतिशत टीकाकरण करने का आह्वान किया था। उन्होंने आगे कहा कि पिछले 18 महीनों में वैश्विक स्तर पर 12 अरब से अधिक टीकों का वितरण किया गया है।
बता दें कि कोरोना की चौथी लहर को लेकर जितनी भी बातें हो रही हैं उनमें BA.4 और BA.5 वेरिएंट्स (Omicron sub-variants ba.4 and ba.5 ) का ज्यादा हाथ है। अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का भी यही कहना है कि इन 110 देशों जहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं उनमें ज्यादातर लोगों में BA.4 और BA.5वेरिएंट्स हैं। ये वेरिएंट बहुत तेजी से फैल रहा है। इसके अलावा रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने इस सप्ताह कहा कि तेजी से फैल रहे ओमीक्रोन सब-वेरिएंट BA.4 और BA.5 संयुक्त राज्य अमेरिका में कोरोनावायरस के आधे मामलों का कारण है। ध्यान देनी वाली बात यह है कि 25 जून तक, अमेरिका में कुल कोरोनावायरस मामलों का 36.6 प्रतिशत BA.5 बै, जबकि 15.7 प्रतिशत मामले BA.4 के हैं। कुल मिला कर अमेरिका में लगभग 52 प्रतिशत नए मामले आए हैं।
गरीब देशों में टीकाकरण पर दिया जोर
WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्येयियस ने इस दौरान यह भी कहा कि महामारी बदल रही है लेकिन यह खत्म नहीं हुई है। हमने प्रगति की है लेकिन यह खत्म नहीं हुआ है। साथ ही डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कम आय वाले देशों में टीकाकरण की धीमी गति पर भी चिंता व्यक्त की, जिससे उन क्षेत्रों में एक बड़ी आबादी कोरोना के किसी नए लहर की शिकार हो सकती है। डब्ल्यूएचओ ने सभी देशों से अपनी आबादी का कम से कम 70 फीसद टीकाकरण करने की बात कही है। उन्होंने कहा, पिछले 18 महीनों में दुनिया भर में 12 बिलियन टीके वितरित किए गए हैं और दुनिया के 75 प्रतिशत स्वास्थ्य कार्यकर्ता और 60 से अधिक लोगों को अब टीका लगाया गया है।
वहीं, लैंसेट का अनुमान है कि टीकों के कारण 20 मिलियन लोगों की जान बचाई गई है। दूसरी तरफ कम आय वाले देशों में लाखों स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और बुजुर्ग लोग सहित लाखों लोग टीकाकरण से वंचित रह गए है, जिसका अर्थ है कि यहां भविष्य में कोरोना वायरस की कई लहर आ सकती है।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *