Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

February 24, 2025

व्हाट्सएप में नहीं मिलेंगी टेलीग्राम जैसी सुविधाएं, ग्रुप में एक लाख तक जोड़ सकते हैं यूजर्स, जानिए इसके बारे में

ऐसे बहुत से लोग हैं, जो व्हाट्सएप का इस्तेमाल तो कर रहे हैं, लेकिन टेलीग्राम के बारे में नहीं जानते हैं। आपको बता दें कि टेलीग्राम भी व्हाट्सएप की तरह ही एक Messaging App है।

ऐसे बहुत से लोग हैं, जो व्हाट्सएप का इस्तेमाल तो कर रहे हैं, लेकिन टेलीग्राम के बारे में नहीं जानते हैं। आपको बता दें कि टेलीग्राम भी व्हाट्सएप की तरह ही एक Messaging App है। इसका इस्तेमाल दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ बातचीत करने के लिए इस्तमाल कर सकते हैं। इसमें ऐसे कुछ फीचर्स हैं, जो की इसे व्हाट्सएप से ज्यादा बेहतर बनाते हैं। वैसे टेलीग्राम मैसेंजर के जो functions हैं वो प्राय सभी messangers के तरह ही हैं। कुछ features और ज्यादा safety के लिए ही इसे लोग ज्यादा पसंद करते हैं।
इस साल मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ी है। व्हाट्सएप की पॉलिसी की वजह से बहुत बड़ी संख्या में इस ऐप ने इस साल नए यूजर्स जोड़े। अब कंपनी रेस में खुद को बनाए रखने के लिए लगातार कई बदलाव और नए फीचर्स भी जोड़ रही है। इस ऐप में कई ऐसे फीचर्स हैं जो व्हाट्सएप पर आपको नहीं मिलते हैं। हाल ही में कंपनी ने अपडेट के साथ ऐप में कई और नए फीचर्स जोड़े हैं। इन्हें देखकर बड़ी संख्या में लोग कह रहे हैं कि इन फीचर्स को व्हाट्सऐप को भी अपने ऐप में जोड़ना चाहिए।
टेलीग्राम ग्रुप क्या है
किसी दुसरे ग्रुप के जैसे ही टेलीग्राम ग्रुप communities बनाने के लिए एक बहुत ही बढ़िया tool होता है। जहाँ पर group members एक दुसरे के साथ communicate कर सकते हैं। जैसे Family groups में members अपने photos, videos, Gifs, documents आदि को share कर सकते हैं। इसके साथ communicate भी कर सकते हैं। Companies के official groups अपने plans, business और दुसरे necessary things के विषय में अपने team members और boards के साथ discuss कर सकते हैं। इससे वो आराम से अपने काम के लिए coordinate कर सकें। इसमें जो सबसे बढ़िया बात ये है कि इसमें करीब 100,000 तक के members वाला group बना सकते हैं।
ग्रुप पर कंटेंट को शेयर करने से रोकने का विकल्प
अपने नए अपडेट में टेलीग्राम ने यूजर्स को यह कमाल का फीचर दिया है। इसके तहत ग्रुप एडमिन या चैनल पर अपने कंटेंट को बाहर शेयर करने से रोक सकता है। इस सेटिंग को ऑन करने के बाद ग्रुप में शामिल कोई भी शख्स वहां मौजूद स्क्रीनशॉट, इमेज और अन्य मीडिया फाइल्स को आगे किसी को फॉरवर्ड नहीं कर सकेगा।
डेट के हिसाब से मैसेज डिलीट
कंपनी ने अपडेट में इस नए फीचर को भी जोड़ा है। इसके तहत आप डेट के हिसाब से टेलीग्राम मैसेज को डिलीट कर सकते हैं। यह व्यक्तिगत चैट के लिए है और इसके जरिए आप आसानी से डेट चुनकर चैट हिस्ट्री हटा सकते हैं।
लैपटॉप और कंप्यूटर पर चुटकियों में कनेक्ट
कंपनी का नया फीचर भी यूजर्स को पसंद आ रहा है। इसके तहत अब आप टेलीग्राम को कुछ सेकेंड में ही लैपटॉप और कंप्यूटर पर चला सकते हैं। इसके लिए आपको बस क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। इसके अलावा आप किसी डिवाइस पर 1 हफ्ते से 6 महीने तक एक्टिव नहीं रहेंगे तो अपने आप ये लॉगआउट हो जाएगा।
पब्लिक ग्रुप में चैनल के रूप में पोस्ट करने का विकल्प
अब आप पब्लिक ग्रुप में एक चैनल के रूप में आसानी से पोस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा आपको कॉल के जरिए लॉगिन करने का विकल्प भी मिलेगा। इसमें आपको वेरिफिकेशन कोड के रूप में अपने कॉलिंग नंबर के लास्ट के कुछ डिजिट का इस्तेमाल करना होगा।
पहले के फीचर्स भी कमाल के
ऊपर हमने आपको लेटेस्ट अपडेट के बारे में बताया है, लेकिन इन नए अपडेट्स से पहले टेलीग्राम पर पहले से भी कई ऐसे फीचर हैं जिनकी जरूरत व्हाट्सऐप पर महसूस होती है। इन खास फीचर्स में लाइव स्ट्रीम, स्क्रीन शेयरिंग, अनलिमिटेड वॉयस चैट और ऑटो डिलीटिंग मैसेज आदि शामिल हैं।
टेलीग्राम अकाउंट बनाने का तरीका
यदि आप अपना Telegram Account बनाना चाहते हो तब इसके लिए आपको नीचे दी गई Steps के अनुसार बना सकते हैं।
अपने Mobile के App Store जैसे Android का Google Play Store को Open करें.अब आप Telegram Type करके सर्च करें।
सर्च पूरा हो जाने के बाद टेलीग्राम को Install करें।
Install हो जाने के बाद Telegram को Open करें।
Telegram को Open करने के बाद Start Messaging पर क्लिक करें।
उसके बाद Country (India) Select करके अपना Mobile Number लिखें जिससे आप अपना Account बनाना चाहते हैं और Right tick पर क्लिक करें।
उसके बाद आपने जो Mobile Number लिखा था उस पर एक Message आएगा जिस में एक Code लिखा होगा।
अब उस Code को लिखकर Done tick पर क्लिक करें।
उसके बाद अपना पूरा नाम लिखें और Done tick पर क्लिक करें।
अब आपका Telegram Account बन गया हैं।
पीसी से टेलीग्राम अकाउंट बनाना
अगर आप Pc से अपना Telegram Account बनाना चाहते हैं, तो पहले आप Telegram की Website पर जाए। फिर अपने Pc के Operating System के अनुसार Native App को चुनकर Download करें और फिर ऊपर दी गई Steps के अनुसार अपना Account बनाए।
टेलीग्राम ग्रुप के प्रकार
यहाँ पर Telegram groups को मुख्य रूप से दो हिस्सों में बांटा जाता है। इसे उनके members के हिसाब से बांटा जाता है।
Basic Group
Supergroup
Basic groups उन groups को कहा जाता है जहाँ की maximum number के members केवल 200 तक ही रह सकते हैं। ये छोटे small teams, family groups के लिए बहुत ही ideal है। क्यूंकि यहाँ पर वो बड़े ही आसानी से कुछ भी चीजें share कर सकते हैं। टेलीग्राम in hindi में Group chats की सुविधा भी होती है और by default कोई भी किसी को add कर सकता है और group का नाम और photo बदल सकता है।
Supergroup
सुपर ग्रुप उस ग्रुप को कहा जाता है जहाँ की maximum number के members 100,000 तक रह सकते हैं। इसके member size से आप अंदाजा लगा सकते हैं की ये केवल बड़े communities के लिए ही उपयुक्त है।
Supergroups को बड़े online communities को host करने के लिए ही design और optimize किया गया है। इससे की ये आसानी से और जल्द load हो सके। कुछ messages miss होने पर भी आप उन्हें बाद में पढ़ सकते हैं। वो admins और दुसरे members को ज्यादा advanced admin tools प्रदान करते हैं।
टेलीग्राम मैसेंजर का इतिहास
टेलीग्राम को सबसे पहले सन 2013 में दो भाइयों Nikolai और Pavel ने लॉंच किया था। इन दोनों ने पहले Russian social network VK को launch किया था, बाद में उन्होंने VK को छोड़ दिया, जब उसे Mail.ru Group ने अक्तियर कर लिया। टेलीग्राम में Nikolai Durov ने MTProto protocol को create किया है, जो कि messenger का basis है। वहीं Pavel ने इस project में अपनी Digital Fortress fund से financial support और infrastructure प्रदान किया। इसमें वो Axel Neff के partner हैं और जो बाद में उनके दुसरे co-founder भी बने।
Telegram Messenger का कहना है की उनका मुख्य उद्देश्य profit बनाना नहीं है, इसलिए उन्होंने इसे एक non-profit organization के तरह बनाया है। Telegram की टीम (Office) अभी दुबई में स्थित हैं, लेकिन Telegram App रूस (Russia) का हैं। कुछ स्थानीय It नियमों के कारण Telegram की टीम को रूस छोड़ना पड़ा। दुबई जाने से पहले इन्होंने बर्लिन, लंदन और सिंगापुर सहित कई स्थानों पर जाने की बहुत कोशिश की थी। भले की वो दोनों भाई Russia से हैं, लेकिन फिर भी उन दोनों ने अपनी non-profit company को germany में बनाया। इसलिए officially ये German Company है।

Website |  + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page