ये कैसा स्मार्ट सिटी, सीवर का गंदा पानी घुस रहा दुकानों में, व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
उत्तराखंड के देहरादून की शक्ल सूरत स्मार्ट सिटी के नाम पर पूरी तरह बेतरतीब कर दी गई है। नतीजा ये है कि शहरभर की सड़कें खुदी पड़ी हैं। सीवर और पेयजल लाइनें टूटी पड़ी हैं। अब तो हद ये हो गई कि राजपुर रोड स्थित राज प्लाजा में तो सीवर का गंदा पानी दुकानों में घुस गया। इस पर दुकानदारों के सब्र का बांध टूटा और उन्होंने प्रदर्शन किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दुकानदारों का कहना है कि राजपुर रोड राज प्लाजा कांप्लेक्स में पिछले 25 दिनों से सीवर लाइन टूटी पड़ी है। इसका गंदा पानी दुकानों में घुस रहा है। लगातार शासन प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद प्रशासन ने आज तक कोई स्थाई समाधान नहीं निकला। दुकानदारों के प्रदर्शन की सूचना पर आनन फानन जल निगम के और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विरोध प्रदर्शन के दौरान दुकानदार समिति की ओर से उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमरजीत सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर देहरादून की जनता को भरमाया जा रहा है। जनता को “स्वच्छ दून सुंदर दून” जुमले सुनाई जा रहे हैं। हकीकत यह है कि स्मार्ट सिटी के नाम पर देहरादून शहर को खुर्द बुर्द किया जा रहा है। दुकानदारों की पीड़ा सुनने के लिए ना तो विधायक खजान दास के पास समय नहीं है और ना शासन प्रशासन इस पर गंभीर दिखता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि धामी सरकार के पास कोई सही सुचारु कार्य योजना भी नहीं है। जनता बेहाल है, जबकि देहरादून का राज प्लाजा परिसर उत्तराखंड का सबसे बड़ा आईटी हब के रूप में जाना चाहता है। जहां पर सबसे अधिक कंप्यूटर, मोबाइल व अन्य गैजेट्स की दुकानें हैं। जहां से सरकार को जीएसटी तथा अन्य रूप में सबसे अधिक राजस्व का होता है, लेकिन सुविधा के तौर पर सरकार के पास दुकानदारों को देने के लिए कुछ नहीं है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दुकानदार अशोक नारंग ने कहा सीवर लाइन लीक होने की वजह से राज प्लाजा की ओर आने वाले ग्राहकों की संख्या में कमी आई है। ग्राहकों के रूप में परिसर में आने वाले बुजुर्ग एवं महिलाएं इस सीवर की गंदगी के कारण चोटिल भी हुए हैं और गंदी बदबू की वजह से ग्राहक का परिसर में खड़े रहना दुभर हो गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दुकानदार माधव अग्रवाल ने कहा की एक और सरकार स्वच्छता की बात करती है। वहीं दूसरी ओर सीवर की इस गंदगी के कारण तमाम तरह की बीमारियां फैलने की चिंता बनी रहती है। सरकार लाखों करोड़ों रुपया डेंगू महामारी के कारण खर्च कर चुकी है और राज प्लाजा की सुध लेने वाला कोई नेता अधिकारी यहां नहीं आता है। ऐसे में डेंगू पर नियंत्रण की बात कोरी कल्पना प्रतीत होती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दून वैली महानगर व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मेसन ने वहां पहुंचे अधिकारियों से बात करते हुए उन्हें चार दिन के भीतर समस्या का समाधान करने की चेतावनी दी। कहा कि समस्या का समाधान समय सीमा के दौरान नहीं हुआ तो उसके उपरांत सभी दुकानदार राज प्लाजा कंपलेक्स के बाहर बड़ा धरना प्रदर्शन करेंगे। साथ ही सरकार को चेताने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर राज प्लाजा कंपलेक्स के दुकानदारों में बलदेव सिंह, राहुल सूद, लवली सिंह, हरदीप सिंह, नवकरन सिंह, अनिल गोयल, राजन कपूर, रोहिल खान, फरीद खान विरोध प्रदर्शन में मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।