पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को ईडी ने किया गिरफ्तार, शिक्षकों की भर्ती में घोटाले का आरोप

पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की एक करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के परिसरों पर छापेमारी में 20 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है। ईडी ने चटर्जी के अलावा शिक्षा राज्य मंत्री परेश सी अधिकारी, विधायक माणिक भट्टाचार्य और अन्य के परिसरों पर छापा मारी की। ईडी ने एक बयान में कहा कि इस धन के एसएससी घोटाले से जुड़े होने का संदेह है। ईडी ने कहा कि अर्पिता मुखर्जी के परिसर से 20 से अधिक मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं, जिसके उद्देश्य और उपयोग का पता लगाया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि अर्पिता पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी हैं और शक है कि ये पैसा एसएससी घोटाले से कमाया गया है। कैश काउंटिंग मशीन के जरिए कैश काउंट करने के लिए सर्च टीम बैंक अधिकारियों की मदद ले रही है। इसके अलावा घोटाले से जुड़े लोगों के कई परिसरों से कई आपत्तिजनक दस्तावेज, संदिग्ध कंपनियों की जानकारी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, विदेशी करेंसी और सोना भी बरामद किया गया है। कोलकाता हाईकोर्ट ने हाल ही में कई रिट याचिकाओं में सीबीआई को ग्रुप ‘सी’ और ‘डी’ कर्मचारियों, कक्षा 9वीं से 12वीं के सहायक शिक्षकों और प्राइमरी टीचर की भर्ती घोटाले की जांच करने का आदेश दिया था। इस मामले में ईडी मनी लांड्रिंग की जांच कर रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देर रात पार्थ चटर्जी के घर पहुंची ईडी की एक और टीम
जानकारी के अनुसार, ईडी की एक और टीम पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के कोलकाता स्थित आवास पर पहुंची थी। केंद्रीय बल के जवान उनके आवास के बाहर मौजूद थे। एसएससी भर्ती घोटाले के सिलसिले में पार्थ चटर्जी लंबी पूछताछ की गई थी। बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष के यहां भी छापा
ईडी के अधिकारियों ने कोलकाता के जादवपुर इलाके में पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य के आवास पर भी छापामारी की। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग की सिफारिशों पर सरकार प्रायोजित व सहायता प्राप्त स्कूलों में समूह सी और डी के कर्मचारियों व शिक्षकों की भर्ती में हुई कथित अनियमितताओं की जांच कर रहा है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।