Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

October 12, 2025

जो दिखता है, जरूरी नहीं वो सच हो, हमेशा सच बयां नहीं करती हर खबर: प्रतीक सिन्हा

सिर्फ इसलिए कि आप किसी चीज को देख सकते हैं। उसका विश्वास करना जरूरी नहीं है। नामी फैक्ट चेकिंग और आल्ट न्यूज के सह उचय संस्थापक प्रतीक सिंहा ने यह बात आज देहरादून स्थित ग्राफिक एरा में कही। प्रतीक वेबिनार के माध्यम से जनसंचार विभाग के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को सम्बोधित कर रहे थे।
फैक्ट चेकिंग एण्ड डिबंककिंग मिसइनफोरमेशन विषय पर आयोजित वेबिनार में प्रतीक सिंहा ने कहा कि हर तसवीर और खबर हमेशा सच बयां नहीं करती। बचपन से हम सुनते आए हैं कि जो देखो उसी पर विश्वास करो। पर आज के दौर में जरूरी नहीं कि जो हम देख रहे हैं वो सच हो। समाज के हर व्यक्ति की ये जिम्मेदारी बनती है कि किसी भी तसवीर को सोशल मीडिया में फारवर्ड करने से पहले उसके फैक्ट की चेकिंग करें।
प्रतीक ने छात्र-छात्राओं को रिवर्स इमेज सर्च उचय इनविड, जैसे फैक्ट चेकिंग टूल को बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इन आसान तकनीकों की मदद से छात्र और छात्राएं खुद अपने स्तर के फैक्ट चेकर बन सकते हैं। साथ ही औरों को भी जागरूक कर सकते हैं। प्रतीक ने कहा कि मीडिया क्रर्मियों और खासकर कि पत्रकारों के लिए फैक्ट चेकिंग कार्यशालाओं का आयोजन किया जाना चाहिये।
उन्होंने कहा कि पत्रकार हमेशा प्रेशर में काम करते हैं और डेडलाइन पूरी करने की दौड़ में प्लांट की गई फेक न्यूज और मिसइनफोरमेशन को अनदेखा कर सकते हैं। प्रतिक सिंहा ने छात्र और छात्राओं के प्रश्नों के भी जवाब भी दिए। इस मौके पर ग्र्राफिक एरा डीम्ड युनिवर्सिटी के डायरेक्टर इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रो. (डा.) सुभाष गुप्ता, जनसंचार एवं पत्रकारिता के विभागाध्यक्ष विक्रम रौतेला, डा. सायार अहमद मीर, हिमानी बिंजोला, शिखा त्यागी, ताहा सिद्धकी, संदीप भट्ट, आकृति डोंडियाल, विदुषि नेगी, विपुल तिवारी, इंसाफ खान और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
ग्राफिक एरा में सेना दिवस पर एक्सपर्ट टॉक
राष्ट्रीय सेना दिवस के उपलक्ष्य में आज ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय में ले. जनरल (से.नि.) डीएस हुड्डा ने राष्ट्रीय अखण्डता और सेना की भूमिका विषय पर आनलाइन माध्यम से विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं और फैकल्टीज को सम्बोधित किया। जनरल हुड्डा ने कहा कि हमारी सेना को विश्व में एक सशक्त, अनुशासित सेना के रूप में सम्मान के साथ जाना जाता है।
कुलपति डा. संजय जसोला एवं डीन स्टूडेन्ट्स वेलफेयर मेजर जनरल (से.नि.) डा. ओपी सोनी ने जनरल हुड्डा का स्वागत किया। आनलाइन एक्सपर्ट टाक की शुरूआत में लॉ विभागाध्यक्ष डा. बीएस यादव ने जनरल हुड्डा के कार्यक्षेत्र एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर रजिस्ट्रार कैप्टन (से.नि.) हिमांशु धूलिया, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *