बारिश में जलभराव बना आफत, एसडीआरएफ के जवानों ने बाढ़ में फंसे 30 लोगों को सुरक्षित निकाला
उत्तराखंड में मानसून की बारिश की शुरुआत से ही आफत भी आने लगी है। जगह जगह जलभराव की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है। चंपावत जिले के टनकपुर क्षेत्र में देर रात से एसडीआरएफ की ओर से चलाया गया अभियान सोमवार की सुबह भी जारी रहा। इस दौरान जगतपुरा में बाढ़ में फंसे 30 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इन दिनों नदी और नालों का प्रवाह उफान पर है। चंपावत जिले के टनकपुर में देर रात एसडीएम के माध्यम से एसडीआरएफ को सूचना मिली कि जगपुरा, बनबसा में जल भराव हो रहा है। पूर्व से ही अलर्ट एसडीआरएफ की टीम सब इंस्पेक्टर मनीष भाकुनी के नेतृत्व में तत्काल रवाना हो गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जगपुरा पहुंचते ही टीम ने देखा कि 30 महिलाएं, बच्चे और पुरुष बाढ़ के पानी में फंसे हुए थे। टीम ने तुरंत उन्हें सुरक्षित निकालने का कार्य शुरू किया। मुश्किल हालातों में भी टीम ने सभी को सुरक्षित निकाल कर बस द्वारा रैन बसेरा बनबसा के लिए रवाना किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
टीम ने दोबारा से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। एक सब टीम वार्ड नंबर 9 टनकपुर के लिए रवाना हुई और दूसरी सब टीम ने बनबसा के जगपुरा में ही एक और जगह पर रेस्क्यू कार्य कर रही है। पुलिस और प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों से अपील की है कि यदि कोई खतरा महसूस होता है तो वे सुरक्षित स्थानों की ओर चले जाएं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।