देखें वीडियोः अन्नकूट पर्व पर शीतकाल के लिए बंद हुए गंगोत्री धाम के कपाट, कल यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट होंगे बंद
अन्नकूट पर्व पर उत्तराखंड में हिंदुओं के पवित्र तीर्थ स्थल गंगोत्री धाम के कपाट शुक्रवार को विधि विधान के साथ बंद कर दिए गए हैं। कल से शीतकालीन पूजा मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा में होगी। आज पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 55 मिनट पर धाम के कपाट बंद करने के साथ ही मां गंगा की डोली मुखवा के लिए प्रस्थान कर गई। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। साथ ही मां गंगा के जयकारे लगते रहे। सेना के बैंड की धुन के बीच माहौल भक्तिपूर्ण बना रहा। आज शाम को माँ गंगा की डोली मारकंडे मन्दिर में प्रवास करेगी। मां गंगा की डोली मुखवा पहुंचेगी। वहीं, शीतकालीन पूजा की जाएगी।अन्य मंदिरों के कपाट बंद होने का समय
श्री केदारनाथ धाम के कपाट भैयादूज 6 नवंबर को समाधि पूजा के बाद मुख्य बाहरी द्वार प्रात: 8 बजे बंद हो जायेंगे। पंचमुखी डोली 6 नवंबर रामपुर 7 नवंबर गुप्तकाशी,8 नवंबर को शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में विराजमान होगी। श्री यमुनोत्री धाम के कपाट भी 6 नवंबर भैयादूज को दिन में बंद होंगे। मां यमुना की उत्सव डोली शीतकालीन गद्दी स्थल खरसाली पहुंचेगी। विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष शीतकाल के लिए शनिवार 20 नवंबर मार्गशीर्ष 5 गते प्रतिपदा को वृष लग्न- राशि में शाम 6 बजकर 45 मिनट पर बंद हो जाएंगे। इसके साथ ही चारधाम यात्रा का समापन हो जाएगा।
फोटो और वीडियोः साभार हरदेव सिंह पंवार उत्तरकाशी।





