देखें वीडियोः जयपुर के नामचीन रेस्टोरेंट में लिफ्ट में आई तकनीकी खराबी, आधे घंटे तक भीतर फंसे लोग
घटना रविवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे की है। जयपुर के पृथ्वीराज मार्ग अशोक नगर में टपरी रेस्टोरेंट है। बताया जा रहा है कि सुबह करीब साढ़े सात बजे ग्राउंड फ्लोर से तीसरे फ्लोर में रेस्टोरेंट तक जाने के लिए करीब सात लोग लिफ्ट में चढ़े। लिफ्ट का भीतर वाला पहला दरवाजा दो बंद हो गया, लेकिन दूसरा दरवाजा पूरी तरह से बंद नहीं हो पाया। वो बार बार खुलता और बंद होता रहा। वहीं, लिफ्ट का बाहरी दरवाजा खुला ही नहीं। ऐसे में सात लोग भीतर ही फंस गए। इनमें दो युवतियां और पांच पुरुष थे।
जब दरवाजा नहीं खुला तो भीतर मौजूद युवकों ने लिफ्ट का दरवाजा खोलने का प्रयास किया। जब ना तो लिफ्ट चली और ना ही दरवाजा खुला तो भीतर एक युवक ने आपातकालीन बटन दबाया। इसके बाद लिफ्ट में घंटी बजने लगी। इस पर रेस्टोरेंट स्टाफ और मेंटीनेंस वाले भी पहुंचे और दरवाजे को बाहर से खोलने का प्रयास किया। जब दरवाजा नहीं खुला तो किसी तरह लिफ्ट में पानी की बोतलें भेजी गई। इस दौरान गर्मी और प्यास और घबराहट से एक महिला तो रोने ही लगी थी।
लिफ्ट में फंसे रक्षित, स्मृद्धि और राजू बंगवाल ने बताया कि किसी तरह युवकों ने महिलाओं को ढाढस बंधाया और सब्र रखने को कहा। इस पर माहौल कुछ हंसी मजाक का होने लगा। इसी दौरान मैकेनिक ने एक प्लास किसी तरह भीतर पहुंचाया और लिफ्ट के ऊपर की तरफ एक लॉक के स्प्रिंग को दबाने को कहा। वहीं, भीतर फंसे लोग स्प्रिंग नहीं खोज पाए। इसके बाद काफी प्रयास करने पर एक युवक ने किसी तरह लॉक को तलाशा और प्लास से खींचा। इस पर दरवाजा खुला और लोगों ने करीब आधे घंटे के बाद राहत की सांस ली।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।