देखें वीडियोः मनीष सिसोदिया को कोर्ट ले जाते समय पुलिस ने गर्दन से पकड़ा, सीएम केजरीवाल ने जताई आपत्ति
दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूर्व उप मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को आज पेशी के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट ले गई। इस दौरान मनीष सिसोदिया का एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया, जिससे आम आदमी पार्टी को पुलिस के व्यवहार को लेकर एक नया मुद्दा मिल गया है। वीडियो में पुलिस मनीष सिसोदिया को गर्दन से पकड़कर ले जाते हुए दिखी। इस वाक्य की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आयी। इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपत्ति जतायी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस मनीष सिसोदिया को कोर्ट रूम की तरफ ले जा रही है। इस बीच पत्रकारों की भीड़ है और पत्रकार उनसे सवाल पूछ रहे हैं। साथ ही मनीष सिसोदिया उनके सवालों का जवाब दे रहे हैं। मनीष सिसोदिया के शब्द सुनाई देते हैं कि मोदी जी को बहुत अहंकार हो गया है। इसके बाद एक पुलिसकर्मी उन्हें गर्दन से पकड़कर तेजी से आगे की तरफ ले जाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है? https://t.co/izPacU6SHI
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 23, 2023
सीएम केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को गर्दन से पकड़ कर ले जाने वाली किल्प को शेयर करते हुए लिखा, क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है? बता दें, इस मामले में घिरे मनीष सिसोदिया की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 1 जून तक के लिए बढ़ा दी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दरअसल, इस क्लिप को सीएम केजरीवाल ने आप विधायक आतिशी के अकाउंट से रीट्वीट किया है। आतिशी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, राउज एवेन्यू कोर्ट में इस पुलिसकर्मी द्वारा मनीष जी के साथ चौंकाने वाला दुर्व्यवहार। दिल्ली पुलिस को उन्हें तुरंत सस्पेंड करना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनीष सिसोदिया ने पेशी के दौरान एक टेबल, चेयर और कुछ किताबों की मांग की, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि सीबीआई पहले ही मनीष सिसोदिया को शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में 26 फरवरी को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके बाद भी ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया। इसके बाद से वह जेल में हैं। उनकी जमानत अर्जी कई बार खारिज हो चुकी हैं। वह तिहाड़ जेल में हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब (subscribe) कर सकते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।