देखें वीडियोः मंत्री और गनर कर रहे हैं युवक की पिटाई, उल्टे कहा जा रहा है युवक ने मंत्री को पीटा, कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा
उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और उनके गनर की ओर से युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें मंत्री और गनर दोनों ही युवक को पीट रहे हैं। सड़क पर ट्रैफिक जाम हो गया। अधिकांश लोग तमाशबीन बने हैं। बाद में कहा गया कि युवकों ने मंत्री की पिटाई की और उनका कुर्ता फाड़ दिया। हालांकि, हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं, लेकिन हमारे पास जितना वीडियो पहुंचा है, उसमें तो मंत्री और गनर दोनों ही युवक पर घूंसे और थप्पड़ बरसा रहे हैं। मंत्री का कुर्ता भी सही सलामत है। इस मामले में कई मीडिया ने तो खबरों की हैडिंग ही ऐसी बनाई कि जैसे मंत्रीजी की पिटाई हो गई। मंत्री गलत कर रहे हैं, ये किसी ने नहीं लिखा। उल्टा लिखा कि मंत्री पर हमला। वहीं, बचाव में आई बीजेपी भी इसे मंत्री पर हमला कहकर प्रचारित कर रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बताया जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का मंगलवार की दोपहर हरिद्वार रोड पर स्थानीय युवक सुरेंद्र सिंह नेगी निवासी शिवाजीनगर ऋषिकेश के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मंत्री के सुरक्षाकर्मी सहित मंत्री ने युवक की सड़क पर जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। घटनाक्रम के मुताबिक मंगलवार की दोपहर करीब 2:00 बजे श्री भरत मंदिर में आयोजित कार्यक्रम से लौट रहे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का हरिद्वार रोड कोयल ग्रांट के समीप एक युवक के साथ विवाद हो गया। इस दौरान ट्रैफिक होने के कारण मंत्री की गाड़ी वहीं रुक गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
युवक शिवाजी नगर ऋषिकेश निवासी सुरेंद्र सिंह नेगी और उसके एक साथी से मंत्री अग्रवाल की कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद मंत्री के सुरक्षाकर्मी ने युवक के साथ मारपीट की। इसके बाद मंत्री और उसके अन्य स्टाफ के लोगों ने युवक की सड़क पर ही धुनाई कर दी। बाद में युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कैबिनेट मंत्री इसके बाद परमार्थ निकेतन में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे। मीडिया से बातचीत में मंत्री अग्रवाल ने आरोप लगाया कि सुरेंद्र सिंह नेगी उनकी गाड़ी के समीप आकर भद्दे इशारे कर रहा था। जिसका उन्होंने प्रतिवाद किया, जिस पर युवक ने उन पर हमला कर दिया। उनका कुर्ता फाड़ दिया, कुर्ते की जेब में जो भी सामान पैसे आदि थे वह गायब है। उन्होंने कहा कि मामले में युवक के खिलाफ जो भी कानूनी कार्रवाई होगी, की जाएगी। मंत्री ने कहा कि यह एक मंत्री पर नहीं, बल्कि सिस्टम पर हमला है। युवक से पुलिस कोतवाली में पूछताछ कर रही है। उधर युवक के समर्थन में उनके सहयोगी कोतवाली में जुट रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस नेताओं ने मारपीट की घटना को गलत बताया कहा कि विवाद में मंत्री को हाथापाई करने का कोई अधिकार नहीं है। हिरासत में लिए गए युवक की बात भी सुननी चाहिए। उधर मंत्री के समर्थन में भी पार्टी कार्यकर्ता थाने में पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। इनके खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता भी नारेबाजी करने लगे। बताया तो यही जा रहा है कि युवक मंत्री को समस्या बता रहा था, कि वो भड़क गए। तभी गनर ने उसे पीटना शुरू कर दिया। फिर मंत्री ने भी उसकी पिटाई की। हालांकि, बचाव में युवक ने भी हाथ चलाए, लेकिन वह कमजोर पड़ गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड कांग्रेस ने की कड़ी निंदा, कानून के रक्षक ही तोड़ रहे कानून
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य के वरिष्ठ मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल के द्वारा एक आम नागरिक को लात घूसों से मारने के वाइरल हो रहे वीडियो पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से तत्काल कार्यवाही की मांग करते हुए दोषी मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि जिन के कंधों पर राज्य की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी है, जब वे ही आम जनता के साथ मारपीट कर कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं, तो प्रदेश में कैसे कानून का राज रहेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं, बल्कि तीसरी बार की घटना है जब प्रेमचंद अग्रवाल ने आम नागरिक के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया है। धस्माना ने कहा कि भाजपा के नेता पूरे देश में बेलगाम व सत्ता के नशे में चूर हो कर आम नागरिक को गाजर मूली समझ रहे हैं और यह इसलिए हो रहा है, क्योंकि शीर्ष नेतृत्व का पूरा संरक्षण उनको प्राप्त है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वीडियो में सुनें क्या बोलीं-उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता गरीमा मेहरा दसौनी
धस्माना ने कहा कि जब देश का मान व सम्मान बढ़ाने वाली पहलवान बेटियों को देश की राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर अपने व सैकड़ों महिला पहलवानों के शारीरिक शोषण करने वाले कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बाहुबली सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठना पड़ रहा है। सुप्रीम कोर्ट के एफआईआर दर्ज कराने के आदेशों के बावजूद अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो रही तो इससे सत्ताधीशों की धींगामुश्ती व मनमानी का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। धस्माना ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री ने आरोपी मंत्री के खिलाफ कार्यवाही नहीं कि तो कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रेमचंद्र अग्रवाल को मंत्रिमंडल से किया जाए बर्खास्तः धीरेंद्र प्रताप
उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने उत्तराखंड सरकार में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा एक व्यक्ति की सार्वजनिक पिटाई किए जाने की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे तानाशाही का जीता जागता सबूत बताते हुए प्रेमचंद अग्रवाल के विरुद्ध पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज किए जाने और उन्हें गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से प्रेमचंद अग्रवाल को उनकी इस गैर जिम्मेदाराना हरकत के लिए उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने की मांग की है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि मंत्री का पद जनता के लिए एक आदर्श का स्थान होता है और वह वीआईपी कहलाते हैं। अगर वह इस वीआईपी पद की गरिमा को तोड़ते हैं और अपने हदो से बाहर जाते हैं तो उनके विरूध निश्चित तौर पर कार्रवाई होनी चाहिए। धीरेंद्र प्रताप ने इसे उत्तराखंड के इतिहास का काला दिन बताया और प्रेमचंद अग्रवाल से अपने इश्क घटिया कृत्य के लिए सार्वजनिक माफी मांगे जाने की भी मांग की है।
नोटः यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।