देखें वीडियोः भारत में पहली बार आया गोल्ड मोमो, दो किलो वजन के इस मोमो की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
भारत में अब पहली बार गोल्ड मोमो भी आ गया है। इससे पहले गोल्ड वड़ा पाव, गोल्ड काफी जरूर देखी होगी। अबकी बार गोल्ड मोमो भी बाजार में आ गया। शायद ही कोई होगा, जो मोमोज खाना पसंद नहीं करेगा।

View this post on Instagram
इस विशाल मोमो का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर whatafoodiegirl नाम के पेज पर शेयर किया गया है। क्लिप में इस खास मोमो के बारे में सारी चीजें विस्तार से बताई गईं हैं। जैसे ही वीडियो शुरू होता है, वीडियो में एक बड़े भाप से बर्तन में रखे हुए बाहुबली मोमो को दिखाया गया है। ऑरेंज मिंट मोजिटो के साथ, चॉकलेट मोमोज और कई तरह की चटनी और सॉस ग्राहक के लिए उपलब्ध कराए जाते हैं। इस पूरे स्प्रेड की कीमत 1299 रुपये है।