देखें वीडियोः कोरोना के टीके लगवा लो…ऐ लिल्लू, बिल्लू…ऐ मंजू, अंजू, लीना…सारे फटाफट आ जाओ
यूं तो सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो की भरमार है। आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलते हैं। आप सभी लोग इस बात से तो वाकिफ होंगे ही कि ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने अब 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण अनिवार्य कर दिया है। कोरोना से बच्चों को किसी प्रकार का खतरा न हो इसके लिए डॉक्टर गली-मोहल्लों में जा कर बच्चों को वैक्सीन लगा कर रहे हैं। ऐसे में जब डॉक्टरों की एक टीम बच्चों का टीकाकरण करने के लिए एक मोहल्ले में पहुंची तो मोहल्ले की एक महिला ने बच्चों को बुलाने के लिए आवाज लगानी शुरू कर दी। जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है।
दरअसल, इस वीडियो में महिला ने बच्चों को जिस अंदाज में आवाज लगाई उसे देखकर लोगों को मजा आ रहा है. महिला का वीडियो काफी मजेदार है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मोहल्ले में टीकाकरण के लिए पहुंची तो वहां खड़ी एक महिला ने बच्चों को बुलाने के लिए जोर-जोर से आवाज़ लगानी शुरु कर दी। महिला चिल्लाकर कहने लगती है कोरोना के टीके लगवा लो…ऐ लिल्लू, बिल्लू…ऐ मंजू, अंजू, लीना…सारे फटाफट आ जाओ। इन सब में सबसे खास है उसका हरियाणवी अंदाज। जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।
View this post on Instagram
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 5 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। लोगों को वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि लोग इसे बार बार देख रहे हैं और ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा- कहीं बादशाह इसका गाना न बना डाले। दूसरे ने लिखा- हरियाणवी लोगों का तो लेवल ही अलग है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।