देखें वीडियोः दिल्ली के सरोजनी नगर बाजार में उमड़ी भीड़, वीडियो वायरल, यूजर्स ने कहा- भीड़ में ओमिक्रॉन दबकर मर जाएगा
दिल्ली में ओमिक्रॉन के साथ कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार फूंक फूंक कर कदम रख रही है। इसके तहत क्रिसमस और नए साल के जश्म में भीड़ जमा होने पर पाबंदी लगा दी गई है। वहीं, लोग हैं कि मान नहीं रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते कोविड-19 मामलों के बीच, बुधवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें भीड़-भाड़ वाले सरोजिनी नगर बाजार में लोगों और दुकानदारों को एक-दूसरे पर गिरते हुए और चलने के लिए धक्का-मुक्की करते हुए दिखाया गया है। रविवार को रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में लोग बाजार के बीच से अपना रास्ता बनाने के लिए और सामाजिक दूरियों के मानदंडों की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं।सरोजिनी नगर मिनी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने इस स्थिति के लिए फेरीवालों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि-हम केवल यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि ग्राहक दुकानों के अंदर कोविड नियमों का पालन करें, लेकिन जब वे कहीं बाहर हों तो इसके लिए हम कुछ नहीं कर सकते। फेरीवाले बाजार संघ की नहीं सुनते हैं। अधिकारियों को जिम्मेदारी लेनी होगी और सामाजिक दूरी को बानकर न चलने वालों और मास्क न पहनने वालों को दंडित करना होगा।
उन्होंने कहा कि-हम एक और लॉकडाउन से डरे हुए हैं क्योंकि पिछले दो लॉकडाउन के दौरान हम पहले ही भारी नुकसान का सामना कर चुके हैं। हम स्थिति में सुधार के लिए अधिकारियों के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं। रंधावा ने कहा, कि बाजार में चार गेट हैं। सभी गेटों पर सैनिटाइजर और थर्मामीटर के साथ गार्ड तैनात किए गए हैं।
बता दें कि ट्यूटर पर सारिका तलवार नाम की यूजर्स ने भी सरोजनी नगर बाजार का वीडियो डाला है। इसके साथ लिखा कि Sarojini Nagar market – Xmas Bazar. Omicorn दब कर ही मर जायेगा।
Sarojini Nagar market – Xmas Bazar. Omicorn दब कर ही मर जायेगा pic.twitter.com/Q7xe8KJNvX
— Sarika Talwar (@sarikatalwar) December 21, 2021
दिल्ली में बुधवार को 125 ताजा कोविड-19 मामले दर्ज किए, जो 22 जून के बाद से सबसे अधिक है, जिसके बाद इसकी संख्या 1442515 तक पहुंच चुकी है। वहीं दिल्ली में अब तक ओमिक्रॉन के 57 केस दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पॉजिटिव दर 0.20 प्रतिशत थी। इससे पहले दिन में, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि शहर में क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए कोई सभा न हो।





