उत्तराखंड में दो नई जन शताब्दी ट्रेन का इंतजार खत्म, 26 को पूर्णागिरी व तीन मार्च को सिद्धबली एक्सप्रेस का उद्घाटन

उत्तराखंड में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का प्रयास रंग ला रहा है। आगामी 26 फरवरी को टनकपुर से नई दिल्ली के बीच पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस और तीन मार्च को कोटद्वार से नई दिल्ली के बीच सिद्ध बली जन शताब्दी एक्सप्रेस का भव्य उद्घाटन होगा। उक्त जानकारी सांसद बलूनी ने अपनी फेसबुक पोस्ट में शेयर की।
रेल मंत्री पीयूष गोयल इसके वर्चुअल उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। टनकपुर रेलवे स्टेशन पर लोकसभा सदस्य अल्मोड़ा अजय टम्टा एवं लोकसभा सदस्य नैनीताल श अजय भट्ट उपस्थित रहेंगे। संभावना है इस कार्यक्रम में सांसद अनिल बलूनी भी भागीदारी करेंगे।
गौरतलब है कि इन दोनों ट्रेन के संचालन के लिए सांसद अनिल बलूनी पिछले काफी समय से प्रयास कर रहे थे। दोनों जन शताब्दी ट्रेन के नाम भी उन्होंने ही रेल मंत्री को सुझाए थे। इन ट्रेन के संचालन होने से पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को बड़ा फायदा मिलने जा रहा है। ट्रेनों के उद्घाटन की तिथि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से वार्ता के उपरांत सांसद बलूनी को प्राप्त हुई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।