हिमालयन हॉस्पिटल में 30 बिस्तरों के नया इमरजेंसी भवन का कुलपति डॉ. धस्माना ने किया लोकार्पण

डॉ. धस्माना ने बताया कि नए इमरजेंसी भवन का अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य मानकों के तहत निर्माण किया गया है। रोगियों को गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवा मिल सके इसके लिए हॉस्पिटल की स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार इजाफा किया जा रहा है। हॉस्पिटल में उत्तराखंड ही नहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब व अन्य राज्यों से मरीज उपचार के लिए आते हैं। ऐसे में नए इमरजेंसी भवन से बिस्तरों की संख्या में इजाफा हुआ है। इससे ज्यादा से ज्यादा मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा। साथ ही नए इमरजेंसी ब्लॉक से मरीजों की वेटिंग लिस्ट भी कम होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान इमरजेंसी विभागाध्यक्ष डॉ.अनीता शर्मा, डॉ.डीसी जोशी, कुलसचिव डॉ.सुशीला शर्मा, डॉ.सुनील सैनी, डॉ.मुश्ताक अहमद, डॉ.अशोक देवराड़ी, डॉ.आरएस सैनी, डॉ.मुक्ता, नर्सिंग अधीक्षक रीना हाबिल, अरविंद कुमार, योगेश कुमार, सरिता कुमारी व समस्त नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इमरजेंसी भवन में ओटी सुविधा की मौजूद
विभागाध्यक्ष डॉ.अनीता शर्मा ने बताया कि नए इमरजेंसी भवन के ग्राउंड फ्लोर में 30 बिस्तरों का हाईटेक इमरजेंसी वॉर्ड बनाया गया है। पहले 28 बिस्तरों का इमरजेंसी ब्लॉक काम कर रहा था, जिसमें 06 बिस्तरों का आईसीयू भी शामिल है। अब इमरजेंसी ब्लॉक की क्षमता बढ़कर 58 बिस्तरों की हो गई है। इमरजेंसी भवन में ऑपरेशन थियेटर की सुविधा भी मौजूद है।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।