स्पेक्स सहित विभिन्न संस्थाओं ने पौधरोपण कर मनाया हरेला महोत्सव
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्पेक्स देहरादून, स्पीकिंग क्यूब व साहित्य, कला एवं संस्कृति परिषद के सहयोग से हरेला महोत्सव के तहत पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रासरूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट फॉर सोसायटी, नागरिक सुरक्षा संगठन, श्रमयोग, उत्तरांचल यूनिवर्सिटी, श्री देव सुमन उत्तराखंड युनिवर्सटी, स्नेहम, शिव मंडली से भी लोग जुड़े। ये कार्यक्रम लोअर कंडोरी में आयोजित किया गया। इसमें गुलमोहर के पौधों को रोपित किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस कार्यक्रम में कला एवं संस्कृति परिषद की उपाध्यक्ष मधु भट्ट ने संदेश प्रेषित किया गया कि हरेला पर्व हरियाली, समृद्धि,भाईचारे, पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने व पर्यावरण संरक्षण के साथ ही जलवायु परिवर्तन को रोकने में सहायक होगा। पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से यूसर्क निदेशक अनीता रावत ने पौधरोपण करने के उपरांत कहा कि अपने कर्तव्य निर्वहन के लिए आज जो कार्य किया है वह सराहनीय है। हम सब मिलकर सामूहिक प्रयास से इस प्रकार के कार्य कर सकते हैं। जो समाज के लिए प्रेरणा बन सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर राज्य सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ जेएमएस राणा ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का एक अभिन्न मित्र हैं। यह ऐसे मित्र हैं, जिससे हमें जल, वायु, ईंधन की लकड़ी सहित बहुत से लाभ लेते हैं। इसको लगाने व इसकी सुरक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। इस संकल्प के साथ मिलकर काम करें कि हम जो पौध रोपेंगे, उनको हम सही देख रेख कर सुरक्षा भी प्रदान करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्पेक्स देहरादून के अध्यक्ष डॉ बृजमोहन शर्मा ने बताया कि इस वर्ष संस्था की ओर से बहुत से स्थानों पर पौधरोपण के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें हर जगह गुलमोहर के पौधों का ही रोपण किया गया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष देहरादून के तापमान में वृद्धि दर बताती है कि हम अपने पर्यावरण के साथ कितना क्रूर व्यवहार कर रहे हैं। इसके कारण हमें जलवायु परिवर्तन और उसके करको का सामना करना पड़ रहा है। अगर हम अब भी नहीं संभले तो इसके परिणाम आगे चलकर और भयानक रूप में परिलक्षित होंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्रासरूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट फॉर सोसायटी के सचिव नीरज उनियाल ने कहा कि एक पौधा मां के नाम, इस बार की वृक्षारोपण की थीम है। हम सब अपनी माता जी के नाम का एक वृक्ष लगाएं और इस धरती का हरा भरा करने में अपना योगदान करें। इस धरती ने हमको बहुत कुछ दिया है हम भी इसे स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहयोग करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्पेक्स से मोना बाली, बालेंदु जोशी, हरिराज सिंह, ग्रासरूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट फॉर सोसायटी के नीरज उनियाल, गीता नेगी, सरस्वती देवी, रजनी राणा, श्रमयोग से डॉ अजय कुमार, विक्रम नेगी, नागरिक सुरक्षा संगठन से नीरज कुमार उनियाल, ओम पाण्डेय, बिजेंद्र प्रताप सिंह, राजेश भटनागर, आभा शर्मा, गौरव अरोड़ा, सुजाता अरोड़ा सहित लगभग 67 लोगों ने अपनी भागेदारी सुनिश्चित की।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।