शांतिकुंज हरिद्वार में विभिन्न विभागों का शुभारंभ, एसआरएचयू के अध्यक्ष डॉ. धस्माना ने किया उद्घाटन
हरिद्वार स्थित शांतिकुंज में अखिल विश्व गायत्री परिवार के शताब्दी वर्ष समारोह के उपलक्ष्य में जन्म शताब्दी नगर बैरागी दीप में मकर संक्रांति के दिन रजिस्ट्रेशन विभाग, विद्युत् विभाग, जोनल कार्यालय, मीडिया सेंटर, संगीत विभाग, सांस्कृतिक विभाग एवं महिला सुरक्षा विभाग का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह आयोजन माता भगवती देवी शर्मा के अखंड दीप शताब्दी वर्ष तथा गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य की तप साधना के 100 वर्ष पूर्ण होने के पावन उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
समारोह का औपचारिक शुभारंभ स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने अखिल विश्व गायत्री परिवार के युग-निर्माण कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह आंदोलन समाज, राष्ट्र एवं विश्व कल्याण के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक चेतना और सेवा भाव के समन्वय से ही स्वस्थ, सशक्त एवं संस्कारित समाज का निर्माण संभव है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रतिनिधि एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या ने कहा कि जन्म शताब्दी कार्यक्रम की सुचारु व्यवस्था, सेवा व सुविधा, संवाद और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति में इन सभी विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न प्रदर्शनी एवं सेवा स्टॉलों का निरीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर हिमालयन अस्पताल, जौलीग्रांट की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें श्रद्धालुओं एवं आमजन को स्वास्थ्य परामर्श एवं जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देश-विदेश से आए हजारों साधक, कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु इस शताब्दी समारोह में सहभागिता कर रहे हैं। सामूहिक साधना, यज्ञ, विचार–प्रेरक सत्र, सांस्कृतिक झांकियां एवं पुस्तक प्रदर्शनी इस आयोजन के प्रमुख आकर्षण हैं। यह शताब्दी समारोह निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ियों को आध्यात्मिक मूल्यों, राष्ट्रचेतना एवं सेवा भाव की दिशा में प्रेरित करेगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



