उत्तराखंड में 5124 फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगे कोरोना के टीके, डीजीपी भी आए आगे, आज मिले 35 नए संक्रमित, एक मौत
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कोरोना का टीका लगाने की अपनी फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट की। साथ ही लिखा कि- मैंने कोविड वैक्सीन का पहला डोज आज ले लिया है।

उत्तराखंड में अब स्वास्थ्य कर्मियों के बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स के कोरोना टीके लगाने का अभियान जारी है। आज उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कोरोना का टीका लगाने की अपनी फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट की। साथ ही लिखा कि- मैंने कोविड वैक्सीन का पहला डोज आज ले लिया है। जब भी आपकी बारी आए वैक्सीन ज़रूर लगवाएँ। वैक्सीन से सम्बन्धित किसी भी भ्रम से दूर रहें। कोविड को मिटाने के लिए वैक्सीन लगवाने को अपना कर्तव्य समझें। वहीं, आज 5124 लोगों के कोरोना के टीके लगे। अब तक प्रदेश में कुल 90283 को कोरोना के टीके लग चुके हैं। वहीं, आज 35 नए संक्रमित मिले।

बुधवार को कोरोना से एक की मौत हुई। वर्तमान में 707 कोरोना के एक्टिव केस हैं। 110 लोग आज स्वस्थ भी हुए। अब प्रदेश में कोरोना के संक्रमितों का कुल आंकड़ा 96625 हो गया है। इनमें से 92973 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 1674 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। आज सात जनपदों में एक भी संक्रमित नहीं मिला। वहीं देहरादून में सर्वाधिक 20 नए संक्रमित मिले। आज सिनर्जी अस्पताल देहरादून में 74 वर्षीय पुरुष की कोरोना से मौत हुई।







