उत्तराखंड की बेटी ने किया कमाल, नेशनल जूनियर बॉक्सिंग में जीता स्वर्ण पदक
उत्तराखंड के सुदूर पर्वतीय जिलों में विपरीत परिस्थितियों में भी स्कूली बच्चे अपने को साबित करने में पीछे नहीं हैं। सीमांत जिले पिथौरागढ़ में पीएनएफ पब्लिक स्कूल की छात्रा निकिता चंद ने नेशनल जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने फाइनल मुकाबले में हरियाणा की बॉक्सर को 4-1 से शिकस्त दी।
हरियाणा के सोनीपत में 25 से 31 जुलाई तक आयोजित की गई नेशनल जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता के 57 से 60 किलोभार वर्ग में निकिता ने प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने तेलगांना, तमिलनाडु और राजस्थान के बॉक्सरों को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल में उनका मुकाबला हरियाणा की बॉक्सर से हुआ। उसे निकिता ने 4-1 के अंतर से शिकस्त देकर स्वर्ण पदक जीता। निकिता के स्वर्ण पदक जीतने की जानकारी मिलते ही उनके विद्यालय पीएनएफ पब्लिक स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई। प्रबंधक दिशांत अरोरा, प्रधानाचार्य अनीता जोशी ने उनकी इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि उनके विद्यालय पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।