नेशनल इंटर स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अंकिता ध्यानी के गोल्ड सहित उत्तराखंड को तीन मेडल

चेन्नई में आयोजित 64वीं नेशनल इंटर स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। 20 से 24 अगस्त 2025 को चेन्नई में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता के महिला वर्ग में अंकिता ध्यानी गोल्ड मेडल हासिल कर सर्वश्रेष्ठ एथलीट रहीं। इसके साथ ही इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड ने दो और मेडल हासिल किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव केजेएस कलसी ने प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के आखिरी दिन पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड की कुमारी अंकिता ध्यानी ने महिला वर्ग की 3000 मीटर स्टीपल चेज में 9:44.83 सेकंड के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया। उनके साथ ही पुरुषों की गोला फेंक इवेंट में देहरादून उत्तराखंड के अनिकेत काला ने 18.09 मीटर के साथ ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर उत्तराखंड का नाम गौरवान्वित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि इससे पहले प्रतियोगिता के दूसरे दिन काशीपुर उत्तराखंड की कुमारी पायल ने महिला वर्ग की 20000 मीटर वॉक रेस में एक घंटा 40 मिनट 29 सेकंड के साथ सिल्वर मेडल प्राप्त कर उत्तराखंड का नाम गौरवान्वित किया था। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड से चार पुरुष और छह महिला एथलीटस ने प्रतिभाग किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों का इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन राज्य के लिए गौरव की बात है। बाकी एथलीटो का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। उन्होंने विजेता एथलीटो को उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ की तरफ से बधाई दी। साथ ही उनसे अपेक्षा की कि वे आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखेंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।