उत्तराखंड एसटीएफ ने हाथी दांत के साथ तीन वन्य जीव तस्करों को किया गिरफ्तार, दवाओं के साथ नशा तस्कर भी दबोचा
उत्तराखंड एसटीएफ को वन्य जीव तस्करों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ ने हाथी दांत के साथ तीन वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया। एक माह के भीतर एसटीएफ चार वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है। बरामद हाथी दांत की कीमत लाखों रुपये में बताई जा रही है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी में स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम का भी सहयोग लिया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने जानकारी दी कि दिनांक 27 जनवरी 2023 को एसटीएफ को एक गोपनीय सूचना मिली। बताया गया कि नैनीताल के कालाढूंगी क्षेत्र में वन तस्कर का गिरोह है, जो हाथी दांत एवं अन्य जीव-जंतुओं की तस्करी कर रहा है। इस सूचना पर एसटीएफ शाखा देहरादून में नियुक्त टीम को कालाढूंगी क्षेत्र जनपद नैनीताल में भेजा गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
टीम ने तीन वन्य तस्करों को मनखण्डपुर, पवलगढ़, कालाढूंगी से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक प्रतिबंधित हाथी दांत बरामद किया गया है। पकड़े गए तस्करों से एसटीएफ लगातार पूछताछ कर रही है। साथ ही उनके आगे के अन्य संपर्कों का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। वे हाथी दांत कहां से लाए, इस संबंध में भी उनके कड़ी पूछताछ की जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
1. दीपक चिमवाल पुत्र पूरन चिमवाल, निवासी ग्राम पोलगड थाना कालाढूंगी नैनीताल।
2. अरविंद गुप्ता पुत्र मूल चंद निवासी बाजपुर उधम सिंह नगर।
3. अमित पुत्र कृष्ण अवतार निवासी बाजपुर उधमसिंह नगर।
बरामदगी
1–1 हाथी दांत, वजनी करीब 9 किलो, लंबाई 107 सेमी, गोलाई 33 सेमी
एसटीएफ की टीम का विवरण
1 निरीक्षक अबुल कलाम
2 उपनिरीक्षक दिलबर
3 हेड कांस्टेबल संजय कुमार
4 कॉन्स्टेबल मोहन असवाल
उधर, एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ टीम) ने पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए कल देर रात में हरिद्वार जिले के थाना भगवानपुर के अंतर्गत किशनपुर बस स्टॉप के पास से अभियुक्त वसीम अकरम पुत्र शमशाद निवासी रामपुर डांडी थाना गंगनहर जिला हरिद्वार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नशीली दवाएं बरामद की। वह बाइक से दवा सप्लाई करने जा रहा था। उससे करीब 42120 प्रतिबंधित नशीली दवाईयां बरामद की गई। बाइक भी सीज कर दी गई है।