कॉलेज के बाहर सरेआम फायरिंग के फरार आरोपी को उत्तराखंड एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, पांच हजार का था ईनाम
उत्तराखंड एसटीएफ ने फरार ईनामी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इन दिनों अभियान चलाया हुआ है। इसके तहत हरिद्वार के थाना भगवानपुर क्षेत्र स्थित क्ंवाटम कॉलेज के सामने सरेआम फायरिंग के आरोपी को आज रूडकी से गिरफ्तार किया गया। उस पर पांच हजार रुपये का ईनाम भी घोषित था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)एसटीएफ के मुताबिक, आरोपी हर्ष पुत्र अमरीश निवासी ग्राम भलस्वा गंज झबरेड़ा हरिद्वार है। 21 नवंबर 2022 को भगवानपुर क्षेत्र में क्वाण्टम कॉलेज के सामने कुछ छात्र आपस में लड़ाई कर रहे थे। इस दौरान एक दूसरे पर फायरिंग भी की गई। पुलिस ने दो लड़कों को अवैध अस्लाह के गिरफ्तार कर लिया था। कुछ छात्र फरार हो गए थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इनमें हर्ष पुत्र अमरीश निवासी भलस्वा गंज झबरेड़ा हरिद्वार भी की तब से तलाश की जा रही थी। उसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने 5000 रुपय का पुरस्कार घोषित किया था। एसटीएफ को सूचना मिली कि फरार उक्त शातिर अपराधी हर्ष ग्राम रेडी छुटमलपुर में छिपकर रह रहा है। इस पर एसटीएफ टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



