उत्तराखंड रजत जयंती समारोहः राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन, नृत्य में ग्राफिक एरा का जलवा, गायन में पियूष रहे प्रथम
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर देहरादून स्थित ग्राफिक एरा में राज्य स्तरीय नृत्य और गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। नृत्य प्रतियोगिता में ग्रुप फॉक श्रेणी में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी ने और सोलो नृत्य श्रेणी में देव संस्कृति विश्वविद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रतियोगिता में उत्तराखंड के 15 से अधिक विश्वविद्यालयों ने भाग लेकर प्रदेश की समृद्ध संस्कृति और नृत्य परंपराओं की झलक प्रस्तुत की। नृत्य की थीम उत्तराखंड की संस्कृति और विरासत पर आधारित थी, जिसमें गढ़वाली, कुमांऊनी और जौनसारी नृत्य शैलियों की आकर्षक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रतियोगिता में ग्रुप फॉक श्रेणी में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी ने पहला स्थान, दून यूनिवर्सिटी ने दूसरा स्थान और महाराजा अग्रसेन हिमालयन गढ़वाल यूनिवर्सिटी ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं सोलो नृत्य श्रेणी में देव संस्कृति विश्वविद्यालय ने पहला स्थान, पतंजलि यूनिवर्सिटी ने दूसरा स्थान और श्री देवी सुमन यूनिवर्सिटी ने तीसरा स्थान प्राप्त कर नकद इनाम जीते। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस राज्य स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में किया गया। कार्यक्रम में भारत सरकार की उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष डा. देवेंद्र भसीन, आईएएस सचिव तकनीकी शिक्षा विभाग रंजीत सिन्हा, उच्च शिक्षा सहायक निदेशक दीपक पांडे, कुलपति डा. नरपिंदर सिंह, कुलसचिव डा. नरेश कुमार शर्मा, एसोसिएट डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर एंड एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर डा. (कैप्टन) डी. सी. पांडे, डा. ए. एस. शुक्ला समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं शामिल रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राज्य स्तरीय गायन प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के पियूष आर्य रहे प्रथम
उत्तराखंड की रजत जयंती पर आयोजित लोक गायन प्रतियोगिता में पियूष आर्य ने पहला स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में किया गया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव डा. रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि उत्तराखंड इस वर्ष अपनी रजत जयंती मना रहा है और यह उत्सव प्रदेश की उपलब्धियां विकास और प्रगति के सफर का प्रतिबिंब है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम युवा पीढ़ी को राज्य की संस्कृति से जोड़ने का एक सुंदर माध्यम है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष डा. देवेंद्र भसीन ने कहा की नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जुड़ाव बनाए रखना चाहिए। हमारे लोकगीत और परंपरा केवल संगीत नहीं है यह हमारी पहाड़ों की आत्मा, नदियों का लय और लोक जीवन की पहचान भी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एकल गायन प्रतियोगिता में राज्य के 10 से अधिक विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के मधुर गीतों से पूरा परिसर लोक-धुनों से गूंज उठा। प्रतियोगिता में अल्मोड़ा स्थित सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी के पियूष आर्य ने पहला स्थान और हिमांशु कुमार ने दूसरा स्थान, वही दून यूनिवर्सिटी के अनिरुद्ध नौटियाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को नकद पुरस्कार भी दिए गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में किया गया। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष डा. जयपाल सिंह चैहान, उच्च शिक्षा के संयुक्त सचिव श्री विक्रम सिंह यादव, उच्च शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक डा. प्रमोद डोबरियाल, उच्च शिक्षा उपनिदेशक डा. ममता नैथानी, उच्च शिक्षा के उप सचिव श्री दीपक कुमार, उच्च शिक्षा के सहायक निदेशक डा. दीपक के पांडेय, कुलपति डा. नरपिंदर सिंह, कुलसचिव डा. नरेश कुमार शर्मा, एसोसिएट डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर एण्ड एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर डा. (कैप्टन) डी. सी. पांडे समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्र शामिल रहे। प्रतियोगिता का संचालन विधि कप्रुवान ने किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



