उत्तराखंड: कोरोना की दूसरी लहर युवाओं पर भारी, एक माह में 45 फीसद युवा संक्रमित, दून में नाइट कर्फ्यू में आधा घंटे की ढील
कोरोना की दूसरी लहर युवाओं पर भारी पड़ती नजर आ रही है। पहले कोरोना ने बुजुर्गों पर वार किया था। अब ज्यादा युवा वर्ग संक्रमित हो रहा है। इनमें 20 से 40 आयु वर्ग के लोग अधिक संख्या में संक्रमित पाए जा रहे हैं। पिछले एक माह में संक्रमित हुए व्यक्तियों में 45 फीसद इसी उम्र के लोग हैं। वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रमजान और शादियों के मद्देनजर देहरादून में नाइट कर्फ्यू में आधे घंटे की छूट दी है। अब नाइट कर्फ्यू रात साढ़े दस बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा। ये नाइट कर्फ्यू देहरादून में नगर निगम क्षेत्र, कैंट और क्लेमंटाउन क्षेत्र में है।
एक माह में ये तस्वीर आई सामने
कोरोना महामारी के शुरुआती चरण में बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित थे, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में 20 से 40 आयु वर्ग के लोग अधिक संक्रमित हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 10 मार्च से 11 अप्रैल के बीच संक्रमित हुए व्यक्तियों में करीब 45 फीसद लोग 20-39 आयु वर्ग के हैं। 60 से अधिक आयु वर्ग के 14 फीसदलोग संक्रमित हुए हैं।
लोगों के लापरवाह होना ही वजह
राज्य में क्रिटिकल केयर और पेशेंट मैनेजमेंट के हेड डॉ. आशुतोष सयाना का मानना है कि दूसरी लहर में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। क्योंकि महामारी के प्रथम चरण में लॉकडाउन के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे। जिससे कोरोना को नियंत्रित करने में मदद मिली। अब लोग लापरवाह हो गए हैं। उनका कहना है कि युवा पीढ़ी घर से बाहर ज्यादा निकल रही है। इनमें नौकरीपेशा, व्यवसायी, कॉलेज जाने वाले युवाओं की खासी तादाद है। इसलिए उनके दूसरों के संपर्क में आने की संभावना ज्यादा रहती है।
नहीं कर रहे नियमों का पालन
उन्होंने कहा कि बहुत से लोग अब भी मास्क नहीं लगा रहे हैं, या शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं, जिस कारण मामले बढ़े हैं। शायद वैक्सीन की उपलब्धता ने भी आम जन की सोच बदली है। ध्यान देने वाली बात ये है कि 18-44 वर्ष आयु के लोग अभी टीकाकरण के दायरे से भी दूर हैं। ऐसे में इन्हें ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है।
कोरोना के संवाहक बन रहे युवा
गांधी अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. प्रवीण पंवार के अनुसार, युवा आबादी अनजाने में कोरोना संक्रमण की संवाहक बनी हुई है। इस आयु सीमा के कई लोग एसिम्टोमैटिक हैं या उन्हें कोविड-19 के हल्के लक्षण हैं। पर इससे कमजोर, बुजुर्ग व बीमार व्यक्ति को स्लिपओवर का खतरा सबसे अधिक रहता है। ऐसे में पूरी एहतियात बरतें और शारीरिक दूरी का पालन हर हाल में करें। कहीं से भी घर आएं तो तुरंत हाथ मुंह जरूर धोएं।
ये रही संक्रमण की स्थिति (10 मार्च-11 अप्रैल)
आयु वर्ग———–मामले———-फीसद में
0-9—————–201————1.67
10-19————–1049———–8.71
20-29————-2942———-24.44
30-39————-2490———-20.68
40-49————-1921———-15.96
50-59————-1694———-14.07
60-69————-1068———-8.87
70-79—————529———-4.39
80-90—————141———-1.17
90 से ऊपर————04———0.03
नाइट कर्फ्यू में आधे घंटे की ढील
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नवरात्र, इन पवित्र दिनों में पड़ने वाले विवाह समारोहों तथा रमजान पाक को देखते हुए, आमजन की सुविधा के लिए रात्रि कर्फ्यू को रात 10 बजे की बजाय रात 10:30 बजे से लागू करने के निर्देश दिये हैं। ये उन्हीं स्थानो के लिये है जहां पहले से रात्रि कर्फ्यू लागू है।
मुख्यमंत्री जी ने जनता से अनुरोध किया है कि covid से सम्बंधित नियमों का पालन करें। साथ ही मुख्यमंत्री ने समस्त ज़िलाअधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को भी निर्देशित किया है कि कोविद से सम्बंधित नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएँ।
भारत की स्थिति
भारत में कोरोना के लगातार नए केस बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार 13 अप्रैल को 161736 नए कोरोना केस मिले। वहीं, कल सोमवार को एक दिन में 168912 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए थे। भारत में लगातार 7वें दिन एक लाख से ज्यादा कोरोनावायरस केस मिल हैं। ऐसा लगातार तीसरा दिन है, जब देश में एक दिन में डेढ़ लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में 879 मौतें हुई हैं।
उत्तराखंड में सात मौत
उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। सोमवार 12 अप्रैल को 1334 नए संक्रमित मिले। ये संख्या इस साल की सबसे ज्यादा एक दिन के संक्रमितों की संख्या है। रविवार को 1333 संक्रमित मिले थे। सोमवार को सात लोगों की कोरोना से मौत हुई और 605 लोग स्वस्थ हुए। प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 54 हो गई है। यहां लॉकडाउन वाली स्थिति है। वहीं, सोमवार को 581 केंद्र में 49242 टीके लगाए गए।
कोरोना के इस समय कुल एक्टिव केस 7846 हो गए हैं। अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 110146 हो गई है। इनमें से 98492 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 1767 की अब तक मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक सर्वाधिक संक्रमित देहरादून में 554 मिले। हरिद्वार में 408, नैनीताल में 114 संक्रमित मिले।
54 स्थानों पर लॉकडाउन, देहरादून में नाइट कर्फ्यू
इस समय देहरादून नगर निगम, क्लेमंटाउन और कैंट क्षेत्र में रात साढ़े दस बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया हुआ है। वहीं, कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 54 है। इनमें देहरादून में 25, हरिद्वार में छह, नैनीताल में 19, टिहरी और पौड़ी में एक-एक कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इन क्षेत्र में एक तरह से लॉकडाउन है। किसी को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। परिवार के एक सदस्य को ही आवश्यक वस्तु क्रय के लिए मोबाइल वेन तक जाने की अनुमति है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।