उत्तराखंडः 18 साल से 45 वर्ष वालों को लगेंगे मुफ्त कोरोना टीके, सीएम ने किया अस्पताल का निरीक्षण, इन्हें भी सिखाओ मास्क लगाना

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुसार 18 से 45 आयु वर्ग के तमाम युवाओं को सरकार टीकाकरण करेगी। यह तमाम टीके सरकार की ओर से मुफ्त लगाए जाएंगे। राज्य सरकार इसका पूरा खर्च उठाएगी।
भारत सरकार ने एक मई से 18 साल और उससे अधिक युवाओं के टीकाकरण की घोषणा की है। पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा कि इसके तहत 50 लाख उत्तराखंड के निवासियों का टीकाकरण किया जाएगा। इसमें 400 करोड का खर्चा संभावित है। साथ ही जहां डॉक्टरों की कमी थी, वहां पर डॉक्टरों को भेजने का आदेश जारी कर दिया गया। सीएम ने कहा दवाइयों से संबंधित किसी भी तरीके की कालाबाजारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने किया छावनी परिषद अस्पताल का निरीक्षण
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को कैंट स्थित छावनी परिषद जनरल अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने छावनी परिषद की सीईओ तनु जैन को अस्पताल में कोविड-19 के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून डॉ आशीष श्रीवास्तव को भी इस संबंध में आवश्यक सहयोग प्रदान करने को कहा। मुख्यमंत्री ने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई व शौचालय आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी उपस्थित थे। छावनी परिषद की सीईओ तनु जैन ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि एक सप्ताह के अंदर इस अस्पताल परिसर में 130 बेड की व्यवस्था कोविड-19 के दृष्टिगत कर दी जाएगी। इससे यहां पर भी पीड़ितों को उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी।
ऐसे लोगों को टोकोगे तो तभी सुधरेंगे सीएम साहब
अभी भी लोग कोरोना के नियमों का सही तरीके से पालन नहीं कर रहे हैं। सीएम को ज्ञापन देने के दौरान तो ऐसा ही नजर आया। उत्तरकाशी के किसानों ने सीएम से मुलाकात की। उन्हें ज्ञापन दिया। इस दौरान एक व्यक्ति ने तो मास्क दिखावे के लिए लगाया हुआ था। ऐसे व्यक्ति को यदि सीएम खुद ही टोक देते तो क्या वह सही तरीके से मास्क नहीं लगाता। भाषण और नसीहत देना आसान है, पहले अपने आसपास के लोगों से ही नियमों का अनुपालन कराना होगा। क्योंकि एक-एक व्यक्ति यदि सतर्क रहेगा तभी कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीती जा सकेगी। यदि गंभीर नहीं हो, तो लगा लो दरबार और उड़ा लो नियमों की धज्जियां। वहीं, ऐसे मौकों पर शारीरिक दूरी भी नहीं रहती है। ज्ञापन देने के मौके पर फोटो खिंचवाने के लिए सभी सटकर खड़े हो जाते हैं। जैसा की नीचे फोटो में दिखाई दे रहा है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से बीजापुर सेफ हाउस में आज उत्तरकाशी से आए काश्तकारों व जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि गत दिनों हुई ओलावृष्टि से क्षेत्र में सेब की फसल और नकदी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र में सड़क मार्ग से वंचित गांव की समस्याओं को लेकर भी मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
शिष्टमंडल को मुख्यमंत्री ने हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि किसान हितों के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। ओलावृष्टि से प्रभावित काश्तकारों की हर संभव मदद की जाएगी और सड़क की मांग पर भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर मोरी क्षेत्र के सुरेंद्र सिंह, सावरी क्षेत्र के सूरज रावत, नौगांव के मीना रावत, बानिगड़ के बचन सिंह चौहान ने क्षेत्र के लोगों की फरियाद सुन कर उस पर हर संभव सहयोग के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।