उत्तराखंड सरकार ने पेट्रोल और डीजल में फिर कम किया वैट, दोनों की कीमत 12-12 रुपये हुई कम, डीजल पर तो दिया रुंगा
उत्तराखंड सरकार ने एक बार फिर पेट्रोल और डीजल में उपभोक्ताओं को राहत देने का प्रयास किया। पेट्रोल और डीजल की कीमत में वैट को और कम कर दिया गया है।
डीजल की कीमतों से ही महंगाई पर असर पड़ता है। क्योंकि यदि डीजल के दाम बढ़ते हैं तो परिवहन और मालभाड़ा भी बढ़ जाता है। ऐसे में आवश्यक वस्तुओं के दामों में वृद्धि भी होने लगती है। इस समय महंगाई चरम पर है। ऐसे में प्रदेश सरकार का डीजल में मात्र दो रुपये वैट कम करना ऊंट के मुंह में जीरे के सामान है।
बढ़ती महंगाई से सरकार की भी बदनामी हो रही थी। हाल ही में देश पर में विधानसभा की रिक्त 29 सीटों के साथ ही तीन लोकसभा की सीटों पर हुए उपचुनाव में बेजेपी का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा। ऐसे में अगले साल पांच राज्यों में विधानसभा के मद्देनजर बीजेपी शासित सरकारों ने पेट्रोल और डीजल में वैट कम कर लोगों की नाराजगी को कम करने का प्रयास किया है। पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश ने पेट्रोल पर सात रुपये और डीजल पर दो रुपये वैट कम किया है। इसके बाद से उत्तर प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 95.28 रुपये थी, जबकि उत्तराखंड में 99.39 रुपये प्रति लीटर कीमत हो गई थी। पहले उत्तराखंड सरकार ने सिर्फ पेट्रोल पर दो रुपये वैट कम किया था। अब पेट्रोल में पांच रुपये और डीजल में दो रुपये कम किए गए हैं। साथ ही यूपी के अंतर को पाट दिया गया है।
उत्तराखंड की वित्त सचिव सौजन्या ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी किए। अब केंद्र व राज्य की छूट को मिलाकर पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 106.26 रुपये से घटकर 94.24 रुपये हो गई है। इसी तरह डीजल पर दो रुपये राज्य सरकार और 10 रुपये केंद्र सरकार की रियायत को मिलाकर 12 रुपये की राहत आम जन को मिलेगी। प्रदेश में प्रति लीटर डीजल की कीमत 99 रुपये से घटकर 87 रुपये हो गई है। प्रदेश सरकार के इस कदम से अब महंगाई पर भी अंकुश लग सकेगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।