Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

April 19, 2025

उत्तराखंड सरकार ने किए फिर बंपर तबादले, आठ आइएएस सहित 43 अधिकारियों के कार्यों में फेरबदल

उत्तराखंड सरकार ने एक बार फिर नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए आठ आइएएस समेत 43 अधिकारियों के तबादले कर दिए।

उत्तराखंड सरकार ने एक बार फिर नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए आठ आइएएस समेत 43 अधिकारियों के तबादले कर दिए। इन तबादलों में सरकार ने चार विभागीय सचिवों से निदेशक का पदभार हटाते हुए प्रशासकीय व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास किया है। सचिव राधिका झा और एस ए मुरुगेशन को अतिरिक्त पदभार देकर शासन ने उनका कद बढ़ाया है।
मंगलवार देर रात शासन ने तबादला सूची जारी की। इसके अनुसार सचिव नितेश कुमार झा से निदेशक पंचायत राज का पदभार वापस लिया गया है। सचिव राधिका झा को निवेश आयुक्त, नई दिल्ली की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। सचिव एसए मुरुगेशन को सचिव ग्राम्य विकास का अतिरिक्त पदभार दिया गया है। सचिव हरिचंद्र सेमवाल से निदेशक आइसीडीएस का जिम्मा वापस लिया गया है। प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन से निदेशक शहरी विकास का पदभार वापस लिया गया है।

प्रभारी सचिव विजय कुमार यादव से निदेशक कौशल विकास एवं प्रशिक्षण का जिम्मा वापस लिया गया है। अपर सचिव आशीष श्रीवास्तव को अपर सचिव नियोजन का अतिरिक्त पदभार दिया गया है। अपर सचिव नितिन सिंह भदौरिया से अपर सचिव पंचायती राज तथा निदेशक स्वजल की जिम्मेदारी वापस ली गई है। अपर सचिव उदयराज सिंह से पेयजल, नमामि गंगे और निदेशक स्वजल का जिम्मा वापस लिया गया है।
अपर सचिव प्रशांत कुमार आर्य से श्रम, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास, निदेशक कर्मचारी बीमा योजना और निदेशक पर्यटन विकास परिषद का पदभार वापस लेकर मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी की जिम्मेदारी दी गई है। अपर सचिव झरना कमठान से तकनीकी शिक्षा का पदभार वापस लिया गया है। अपर सचिव मायावाती ढकरियाल को ग्रामीण निर्माण विभाग का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है।

क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं ललित मोहन रयाल से मौजूदा पदभार वापस लेते हुए निदेशक शहरी विकास का जिम्मा दिया गया है। संजय कुमार से अपर आयुक्त कुमाऊं मंडल का पदभार वापस लेकर श्रमायुक्त, हल्द्वानी के पद पर तैनाती दी गई है। मेहरबान सिंह बिष्ट को अपर सचिव पेयजल का जिम्मा दिया गया है। अधिशासी निदेशक, शुगर मिल किच्छा रुचि तिवारी से मौजूदा पदभार हटाकर निदेशक समेकित बाल विकास का जिम्मा सौंपा गया है।
मुख्य कार्मिक अधिकारी पंतनगर विश्वविद्यालय विनोद गिरी गोस्वामी को निदेशक, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण हल्द्वानी का पदभार दिया गया है। प्रधान प्रबंधक, शुगर मिल बाजपुर प्रकाश चंद्र से मौजूदा पदभार वापस लेते हुए अपर आयुक्त कुमाऊं मंडल का जिम्मा दिया गया है। अपर जिलाधिकारी हरिद्वार भगवत किशोर मिश्रा को अपर सचिव महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास का जिम्मा दिया गया है। अधिशासी निदेशक श्रीष कुमार से मौजूदा पदभार वापस लेते हुए अपर सचिव श्रम तथा निदेशक, कर्मचारी बीमा योजना का पदभार सौंपा गया है। प्रभारी सचिव सूचना आयोग बंशी लाल राणा को संभागीय खाद्य नियंत्रक गढ़वाल संभाग के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश नरेंद्र सिंह को अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल का जिम्मा सौंपा गया है। अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल के पद पर तैनात हरक सिंह रावत को अपर सचिव शहरी विकास की जिम्मेदारी दी गई है। अपर जिलाधिकारी अल्मोड़ा वीएल फिरमाल का तबादला निदेशक दुग्ध विकास एवं निदेशक महिला डेयरी, हल्द्वानी के पद पर किया गया है। संभागीय खाद्य नियंत्रक, गढ़वाल संभाग चंद्र सिंह धर्मशक्तू को निदेशक पंचायती राज के पद पर तैनाती दी गई है। निदेशक दुग्ध विकास एवं निदेशक महिला डेयरी, हल्द्वानी जीवन सिंह नगन्याल को संभागीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं के पद पर तैनात किया गया है।
सचिव हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ललित नारायण मिश्रा को अपर जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर के पद पर स्थानांतरित किया गया है। उपायुक्त, राजस्व परिषद विप्रा त्रिवेदी को सामान्य प्रबंधक, गढ़वाल मंडल विकास निगम के पद पर तैनाती दी गई है। अपर जिलाधिकारी पौड़ी शिव कुमार बरनवाल को अपर जिलाधिकारी, प्रशासन देहरादून के पद पर तैनात किया गया है। महाप्रबंधक गढ़वाल मंडल विकास निगम रामजी शरण शर्मा का तबादला अपर जिलाधिकारी टिहरी के पद पर किया गया है।

अपर स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली इला गिरी का तबादला अपर जिलाधिकारी पौड़ी के पद पर किया गया है। संयुक्त सचिव कौशल विकास मोहम्मद नासिर को उपायुक्त राजस्व परिषद के पद पर भेजा गया है। अपर जिलाधिकारी हरिद्वार कृष्ण कुमार मिश्र का तबादला अपर जिलाधिकारी प्रशासन, नैनीताल के पद पर किया गया है। नगर आयुक्त नगर निगम कोटद्वार प्यारेलाल शाह को अपर जिलाधिकारी, प्रशासन हरिद्वार के पद पर भेजा गया है। अपर जिलाधिकारी देहरादून वीर सिंह को अपर जिलाधिकारी, हरिद्वार के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
अपर जिलाधिकारी चम्पावत त्रिलोक सिंह को अधिशासी निदेशक, चीनी मिल किच्छा के पद पर तैनाती दी गई है। अपर मुख्य नगर अधिकारी, देहरादून मोहन सिंह बर्निया को नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश का जिम्मा दिया गया है। अपर जिलाधिकारी टिहरी शिवचरण द्विवेदी को अपर जिलाधिकारी चम्पावत के पद पर भेजा गया है। सचिव एमडीडीए प्रकाश चंद्र दुम्का को संयुक्त मुख्य प्रशासक, उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण तथा प्रभारी सचिव सूचना आयोग के पद पर तैनात किया गया है।
अपर जिलाधिकारी, नैनीताल कैलाश सिंह टोलिया को प्रधान प्रबंधक चीनी मिल बाजपुर के पद पर भेजा गया है। नगर आयुक्त, नगर निगम हल्द्वानी चंद्र सिंह मार्तोलिया को अपर जिलाधिकारी अल्मोड़ा तथा अधिशासी निदेशक राजस्व पुलिस एवं भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा का जिम्मा दिया गया है। अपर जिलाधिकारी, ऊधमसिंह नगर उत्तम सिंह चौहान को सचिव हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण का जिम्मा दिया गया है। अपर जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर जगदीश चंद्र कांडपाल को नगर आयुक्त, नगर निगम कोटद्वार की जिम्मेदारी दी गई है।

Website |  + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page