उत्तराखंड को दूसरी खेप में मिली 92500 कोविशिल्ड वैक्सीन, आज मिले 153 संक्रमित, तीन की मौत

केंद्र सरकार की ओर से उत्तराखंड को कोविड-19 के टीकाकरण के लिए कोविशिल्ड वैक्सीन की 92500 अतिरिक्त डोज उपलब्ध कराई गई। ये वैक्सीन बुधवार को देहरादून एयरपोर्ट पर पहुंच गई। 16 जनवरी से शुरू हुए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत कोविड-19 की वैक्सीन की 1 लाख 13 हजार डोज उत्तराखंड को दी गई थी। प्रथम चरण में हेल्थवर्करो का सफलतापूर्वक वैक्सीनैशन किया जा रहा है। अब केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से उत्तराखंड को 92500 वैक्सीन और दी गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का आभार व्यक्त किया है।
उधर उत्तराखंड में बुधवार को 153 नए संक्रमित मिले। वहीं, 131 लोग स्वस्थ हुए। तीन लोगों की कोरोना से जान भी गई। वहीं, उत्तराखंड में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 95192 हो गई है। इनमें से 90264 लोग स्वस्थ हुए। कोरोना से अब तक प्रदेश में 1622 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में कोरोना के कुल एक्टिव केस 2005 हैं। आज देहरादून में सर्वाधिकि 71 संक्रमित मिले। आज एम्स ऋषिकेश में 55 वर्षीय महिला, 42 वर्षीय पुरुष, कैलाश अस्पताल में 66 वर्षीय पुरुष की कोरोना से मौत हुई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।