उत्तराखंड डीएलएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित, यहां देखें चयनीत अभ्यर्थियों की सूची
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल ने द्विवर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परिषद के सचिव की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि चयनित अभ्यर्थियों की सूची परिषद की बेवसाइट पर अपलोड कर दी गई है। यहां देखें सूची-http://www.ubse.uk.gov.in
उत्तराखंड डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2020 चार दिसंबर को प्रदेशभर में आयोजित की गई थीं। इसमें 27920 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। कोरोनाकाल की वजह से 12570 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। प्रवेश परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 40490 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। गढ़वाल मंडल में 24144 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 15816 और कुमाऊं मंडल में पंजीकृत 16346 परीक्षार्थियों में से 12104 ने परीक्षा दी। गढ़वाल में 8328 और कुमाऊं में 4242 अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी। राज्य में 184 केंद्रों पर कोविड नियमों के तहत परीक्षा कराई गई थी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।