उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग ने नई वेबसाइट और डिजिटल सदस्यता अभियान का किया शुभारंभ
उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग ने अपनी नई वेबसाइट और डिजिटल सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर वेबसाइट का शुभारंभ किया। सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी की उपस्थिति में कार्यक्रम का संचालन किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम के दौरान करन माहरा ने कहा कि आज सोशल मीडिया केवल संवाद का माध्यम नहीं है, बल्कि यह जन-सेवा और जनता तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाने का सबसे प्रभावी साधन बन चुका है। उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग का यह कदम डिजिटल युग में पार्टी को मजबूत और सक्रिय बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे इस डिजिटल प्लेटफॉर्म का पूरा उपयोग करें और कांग्रेस के विचारों को राज्य के हर कोने तक पहुंचाएं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा कि हमारे डिजिटल सदस्यता अभियान के पहले चरण में एक लाख नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य है। आने वाले महीनों में इसे 10 लाख तक बढ़ाया जाएगा। वर्तमान में फेसबुक पर हमारी पार्टी की उपस्थिति भाजपा से कहीं अधिक मजबूत है। हम आने वाले समय में हर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भाजपा से काफी आगे निकल जाएंगे। यह अभियान हमारी पार्टी की ताकत और प्रभाव को और अधिक सशक्त करेगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से इस डिजिटल क्रांति में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग में शामिल होने वाले नए सदस्यों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा, प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट, आशीष नौटियाल, युवा प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, अंशु सक्सेना, अंकित रस्तोगी, मधुसुदन सुंदरियाल, बलजीत सिंह, नवीन जोशी, राजकुमार जयसवाल, आशीष विश्वकर्मा, प्रियांशु कोटनाला (विधानसभा कोटद्वार), सोनदेव आर्य (उत्तरकाशी), प्रणव चंद्र (धनौल्टी विधानसभा), गौरव विश्वकर्मा (पुरोला उत्तरकाशी), अमन लौथानी (पुरोला विधानसभा), विकास जुयाल, अनिकेत नेगी, तरुण चौहान, अनीश नेगी, राहुल कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सदस्यता ली।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।