उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष ने की नियुक्तियां, प्रदेश प्रभारी ने की रद्द
उत्तराखंड कांग्रेस में लगता है सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की ओर से दो साल पहले की गई नियुक्तियों के साथ ही नई नियुक्तियों को प्रदेश प्रभारी ने कुमारी शैलजा ने रद्द कर दिया। इसे लेकर कांग्रेस में जहां गुटबाजी फिर से उभरकर सामने आई है, वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने भी इस मामले में चुटकी ली है। उन्होंने नियुक्ति रद्द करने संबंधी प्रदेश प्रभारी के पत्र को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स में डालते हुए लिखा कि कांग्रेस में आजकल किस गुट का ज्यादा प्रेशर बना हुआ है, जो प्रदेश अध्यक्ष के निर्णयों को बदलवा देता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने नियुक्ति रद्द करने का कारण एआईसीसी की अनुमति के बिना की गई नियुक्तियां बताया है। साथ ही इस कार्रवाई से सवाल उठ रहे हैं कि प्रदेश कांग्रेस की ओर से कार्यकारिणी की जो सूची एआईसीसी को वर्ष 2022 को भेजी गई, उसे आज तक मंजूरी क्यों नहीं मिली। अब प्रदेश कांग्रेस ने जिन्हें जिम्मेदारी सौंपी है, उन्हें पद से हटा दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा की ओर से प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि मेरे संज्ञान में आया है कि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस संगठन व जिला, ब्लॉक संगठन में कुछ अस्थायी व स्थायी नियुक्तियां की गई हैं। ऐसी सभी नियुक्तियां जो एआईसीसी की मंजूरी के बिना की गई हैं, उन्हें तुरंत रद्द किया जाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।