उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष ने भंग की प्रदेश मीडिया कमेटी, वरिष्ठ नेताओं को दी मीडिया पैनलिस्ट में जिम्मेदारी
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेश कांग्रेस मीडिया कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को मीडिया पैनलिस्ट में जिम्मेदारी दी है।

करण माहरा की ओर से जारी पत्र में 25 लोगों को मीडिया पैनलिस्ट में स्थान दिया गया है। इनमें राजीव महर्षि, गरिमा दसौनी, दीपक बलूटिया, मथुरा दत्त जोशी, धीरेंद्र प्रताप, सूर्यकांत धस्माना, डॉ. आरपी रतूड़ी, डॉ. प्रदीप जोशी, राजेश चमोली, लखपत बुटोला, डॉ. प्रतिमा सिंह, दीप बोहरा, सूरत सिंह नेगी, सुजाता पॉल, लक्ष्मी अग्रवाल, डॉ. जसविंदर सिंह गोगी, शिवा वर्मा, अमरजीत सिंह, शीशपाल सिंह बिष्ट, बसी जैदी, विजयपाल रावत, संजय किशोर, गौरव चौधरी, अंशुल श्रीकुंज, नेहा चौहान शामिल हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।