विभिन्न मुद्दों पर उत्तराखंड काग्रेस अध्यक्ष ने सरकार को घेरा, जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन आज

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्य सरकार की घेराबंदी की। साथ ही उन्होंने बीजेपी के नेताओं पर प्रदेश की पर्वतीय जनता के अपमान का आरोप लगाते हुए इसकी निंदी की। यूसीसी के कई बिंदुओं पर आपत्ति के साथ ही उन्होंने हरिद्वार में पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक के बीच विवाद को लेकर भी सरकार पर जमकर हमला बोला। साथ ही घोषणा की कि मंगलवार को प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर सरकार के पुतले दहन किए जाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून के राजपुर रोड स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में करन माहरा ने कहा कि जिस तरीके से ऋषिकेश में भाजपा के अराजक तत्वों ने रैली के दौरान पर्वतीय क्षेत्र की जनता के लिए अपमानजनक शब्द कहे हैं, वे घोर आपत्तिजनक और निंदनीय हैं। उत्तराखंड की जनता ने राज्य को बनाने में लंबा संघर्ष किया और बलिदान दिया है। यही नहीं उत्तराखंड के नौजवानों ने देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। पर्वतीय क्षेत्र के हर परिवार से कोई ना कोई सेना में देश की सेवा कर रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग सरेआम पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को गाली गलौज कर रहे हैं और भाजपा के नेता ऐसी गाली गलौज करने वालों को राजनीतिक संरक्षण दे रही है। यह सही नहीं है और घोर आपत्तिजनक है इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि इसके अलावा जिस तरीके से हरिद्वार के खानपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक व वर्तमान विधायक खुलेआम एक दूसरे को गाली गलौज देकर जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। हवा में तमचे लहराए जा रहे हैं। खुलेआम फायरिंग हो रही है। यह सब आश्चर्यचकित करने वाला है और यह सब देवभूमि की संस्कृति और शांति के खिलाफ है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि चार दिन तक खानपुर में ड्रामा चलता रहा। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते रहे। पुलिस प्रशासन और प्रदेश सरकार कुंभकरणी निंद्रा में सोती रही। जब मामले ने तूल पकड़ा तब जाकर के पुलिस ने कार्रवाई की। कांग्रेस पार्टी इस पूरे प्रकरण पर नजर बनाकर रखेगी कि किन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है और कितनी गंभीर कार्रवाई होती है। कांग्रेस नेता ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को चाहे वह कितना भी बड़ा क्यों ना हो, देवभूमि के माहौल को खराब करने की छूट नहीं होनी चाहिए। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ऋषिकेश और खानपुर की घटना को लेकर के गंभीर है। हम इस मामले में मंगलवार को पूरे प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों पर सरकार का पुतला दहन करेंगे। अगले दिन सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन कर प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजे जाएंगे। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने राज्य में लागू किए गए यूसीसी पर कहा कि यह ना तो व्यावहारिक है, ना ही संवैधानिक है। क्योंकि संविधान के अनुच्छेद 44 के अनुसार जिस नागरिक संहिता की बात कही गई है, यह उससे काफी भिन्न है। अनुच्छेद 44 ऐसे यूसीसी की कल्पना करता है, जो पूरे देश में लागू हो ना की किसी राज्य विशेष तक सीमित रहे। उत्तराखंड में यूसीसी कभी भी सार्वजनिक मांग का हिस्सा नहीं रहा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में यूसीसी सामाजिक आवश्यकता से अधिक राजनीतिक पैंतरेबाजी के रूप में लाया गया प्रतीत होता है। इस कानून में सबसे आपत्तिजनक लिव इन रिलेशन के बारे में ले गए प्रावधान है। इस कानून में धारा 378 से 389 तक कुल 12 धाराएं हैं और यह धाराएं देवभूमि की संस्कृति के खिलाफ हैं। कोई भी माता-पिता अपने बच्चों को विवाह पूर्व संबंधों के लिए मानता नहीं दे सकते हैं। यह कानून अवैध संबंधों को संरक्षण प्रदान करता है। इस पर हमें घोर आपत्ति है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि इस कानून का एक विवादास्पद प्रावधान यह भी है की उत्तराखंड में सिर्फ एक वर्ष तक रहने वाले व्यक्तियों को राज्य का निवासी माना जाएगा। यह खंड सीधे तौर पर विभिन्न संगठनों की लंबे समय से चली आ रही मांगों का खंडन करता है, जो मूल निवासियों के लिए 1950 को कट ऑफ वर्ष के रूप में मान्यता देने की वकालत कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
करन माहरा ने कहा कि सरकार जिस भी राज्य और समाज के लिए कानून लाती है, संविधान के अनुसार उसमें उसका पूरा पूरा प्रतिनिधित्व होना चाहिए। यूसीसी की समिति में केवल एक सदस्य ही उत्तराखंड के थे। बाकी सदस्य बाहर के हैं। इससे आप समझ सकते हैं कि यह कानून कितना राज्य हित में बना होगा। पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट और कांग्रेस के देहरादून महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी भी उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।