कांग्रेस आउटरीच कमेटी का एक दिवसीय सम्मेलन कल होगा हरिद्वार में
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस आउटरीच कमेटी का एक दिवसीय सम्मेलन कल 12 दिसंबर को हरिद्वार में होगा। कमेटी के अध्यक्ष एवं उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने बताया इस सम्मेलन को कांग्रेस की केंद्रीय सह प्रभारी व झारखंड की विधायक दीपिका पांडे सिंह संबोधित करेंगी।

उन्होंने प्रताप ने कहा कि कांग्रेस लगातार कोशिश कर रही है कि उसका जनाधार बढ़े और समाज के जो कई वर्ग अब तक भी कांग्रेस से किसी वजह से नजदीक नहीं आ पाए हैं, उनको मुख्यधारा में लाया जाए। उन्होंने बताया कि सम्मेलन का संयोजक पार्टी के वरिष्ठ नेता संजीव चौधरी को बनाया गया है। इससे पहले एक सम्मेलन पिछले महीने नई टिहरी में किया गया था। उन्होंने कहा यह क्रम आगे भी जारी रहेगा।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।