15 मई से उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश भर मे शुरू करेगी जन संवाद अभियान: महेंद्र भट्ट
उत्तराखंड भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में पार्टी सांसदों के नेतृत्व में जन संवाद स्थापित करने करने के लिए विशेष अभियान शुरू करने जा रही है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि 15 मई से 16 जून तक संचालित होने वाले इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में सांसद प्रत्येक विधानसभा के कमजोर 25 बूथों पर विभिन्न आयोजनों के माध्यम से जनसंवाद करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमारा लक्ष्य 2024 लोकसभा चुनावों में सिर्फ जीतना ही नही, बल्कि बड़े अंतर से जनता का विश्वास हासिल करना है। इसके लिए हारी हुई 23 विधानसभाओं के साथ सभी 70 विधानसभाओं में फोकस करते हुए केंद्रीय नेतृत्व द्वारा सभी सांसदों के लिए एक माह का विशेष कार्यक्रम तैयार किया गया है। प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी को सभी सांसदों एवं पार्टी संगठन के मध्य कार्यक्रम को लेकर समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी दी गयी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भट्ट ने बताया कि तमाम सांसद प्रत्येक विधानसभा के 25-25 बूथों पर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इनमे प्रदेश एवं केंद्र सरकार के विकास कार्यों को लेकर जनता से फीड बैक लेना और प्रगति समीक्षा करना, सामान्य जनों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से उनकी समस्याओं को लेकर संवाद करना, योजना लाभार्थियों से मिलना, विभिन्न वर्गों के नए-नए लोगों को पार्टी से जोड़ना, क्षेत्र संबंधित विकास योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन आदि करना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि इस पूरे कार्यक्रम की दैनिक आधार पर मोनिटरिंग कर केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा । पार्टी का प्रयास है सरकार के कामों को जनता के बीच लेकर जाना और खामियों के निवारण के लिए सुझाव मांगे जायेंगे, जिससे आने वाले लोकसभा चुनावों में हम सकारात्मक मुद्दों के साथ जनता का विश्वास पुनः प्राप्त कर सकें।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।