राज्य कर्मचारियों की समस्या समाधान के प्रयास शुरू, कर्मचारियों की समिति की शासन के साथ बैठक 25 को, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
उत्तराखंड राज्य के अधिकारियों, कर्मचारियों और शिक्षकों की समस्या के समाधान के एक बार फिर से प्रयास शुरू हो गए हैं। इसके तहत कल 25 अप्रैल को शासन और कर्मचारियों के बीच बैठक प्रस्तावित है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के प्रान्तीय प्रवक्ता अरुण पांडे ने इसकी जानकारी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया गया कि राज्य के कार्मिकों की विभिन्न मांगों के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री के दिशानिर्देश पर अपर मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री) की अध्यक्षता में गठित समिति की एक अति महत्वपूर्ण बैठक कल दिनांक 25 अप्रैल 2023 को अपराह्न 4 बजे अपर उनके कार्यालय कक्ष में आहूत की गई है। इसमें उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के पदाधिकारियों को भी बतौर सदस्य आमंत्रित किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी समिति की एक बैठक दिनांक 06.04.2023 को आयोजित की गई थी, लेकिन उक्त बैठक में समन्वय समिति के पदाधिकारियों को आमंत्रित न किए जाने पर राज्य कर्मचारी सयुंक्त परिषद के ने रोष जताया था। इस संबंध में वह खुद और समिति के सचिव संयोजक शक्ति प्रसाद भट्ट ने अपर मुख्य सचिव से मिलकर कड़ी आपत्ति जताई थी। इस पर अपर मुख्य सचिव ने समन्वय समिति के सदस्यों सहित तत्काल बैठक बुलाने के लिए निर्देशित किया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।