विधानसभा में हारी सीटों पर मत प्रतिशत बढ़ाने की उत्तराखंड बीजेपी ने बनाई रणनीति, सांसदों को सौंपी जिम्मेदारी

उत्तराखंड में पिछले विधानसभा चुनाव में हारी हुई सीटों के मत प्रतिशत को बढ़ाने की उत्तराखंड बीजेपी ने रणनीति बना दी है। इसके लिए अब सांसदों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सांसद हारी हुई विधानसभाओं में प्रवास करेंगे। साथ ही एससी, एसटी जनप्रतिनिधियों के साथ सम्मेलन करेंगे। बीजीपी संगठनात्मक कार्यक्रमों को गति देने की भी उनकी जिम्मेदारी होगी। तय कार्यक्रम के तहत छह से 17 नवंबर तक सांसद विधानसभा क्षेत्रों में प्रवास करेंगे। पार्टी ने हारी सीटों को 60 प्रतिशत अधिक मतों से जीतने का लक्ष्य रखा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून में पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष महेद्र भट्ट ने बताया कि छह माह के संगठनात्मक कार्यक्रम श्रृंखला के तहत नवंबर माह में पार्टी दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित करने का रही है। हारी हुई विधानसभा को 60 फीसदी से अधिक मतों से जीतने के लिए इस वर्ष दूसरी बार सांसदों का विधानसभा प्रवास लगाया गया है। इस दौरान विधानसभा से संबंधित प्रदेश पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी, सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि और अन्य वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि इस दौरान हारे गए बूथों को चिह्नित कर वहां की मतदाता सूची का पुनरीक्षण कर एक एक बूथ की जिम्मेदारी एक एक कार्यकर्ता को सौंपी जाएगी। पार्टी द्वारा तय सांसद प्रवास कार्यक्रम के तहत हरिद्वार सांसद डाक्टर रमेश पोखरियाल निशंक हरिद्वार ग्रामीण, खानपुर, ज्वालापुर विधानसभा में क्रमश 6, 7, 8 नवंबर, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत द्वाराहाट बद्रीनाथ अल्मोड़ा विधानसभा में क्रमश 7,8,16 नवंबर, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल भगवानपुर, मंगलोर, पिरान कलियर, बाजपुर विधानसभा में 8,9,15,16 नवंबर, नैनीताल सांसद अजय भट्ट खटीमा, नानकमत्ता, किच्छा, हल्द्वानी विधानसभा में 15,16,17 नवंबर, अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा लोहाघाट, धारचूला, पिथौरागढ़ विधानसभा में 6,7,8 नवंबर, राज्यसभा सांसद डाक्टर कल्पना सैनी झबरेड़ा, लक्सर, जसपुर विधानसभा में क्रमश 6,7,8 नवंबर, टिहरी सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह प्रताप नगर, यमुनोत्री, चकरौता विधानसभा में क्रमश 8,7,16 नवंबर को प्रवास कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भट्ट ने दूसरे महत्वपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में एससी एसटी समाज में पार्टी को अधिक विस्तार देने के लिए गढ़वाल एवं कुमायूं संभाग में सम्मेलन आयोजित करने जा रही है। इसमे पार्टी के इन समाजों से संबंधित सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि, सांसद, विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य, पार्षद, प्रधान के साथ पार्टी के पदाधिकारी, अनुसूचित एवं जनजाति प्रकोष्ठों के पदाधिकारी शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम के तहत 19 नवंबर को देहरादून में गढ़वाल संभाग का अनुसूचित जाति सम्मेलन और 20 नवंबर को जनजाति सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 21 नवंबर को हल्द्वानी में कुमाऊं संभाग का अनुसूचित जाति सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।