Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

October 1, 2025

कोरोना को लेकर उत्तराखंड हुआ सतर्क, सीएम धामी ने की स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक

दुनिया के कई देशों में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। चीन में तो कोरोना से हाहाकार मचा है। अस्पतालों में जगह नहीं है, शवों का दाह संस्कार करने के लिए लंबी लाइनें लगी हैं। भारत में भी चीन के बढ़ते मामलों को लेकर एक बार फिर से सतर्कता बरतनी शुरू हो गई। हालांकि कुछ समय पहले से ही कोरोना के मामलों में सभी लापरवाह होने लगे थे। आरोग्य सेतु एक आठ दिसंबर से अपडेट तक नहीं किया गया। वहीं, उत्तराखंड में भी स्वास्थ्य महकमे में कोरोना समाप्त मानकर मीडिया को 14 दिसंबर से रिपोर्ट देना बंद कर दिया था। एक बार जब चीन में मामले बढ़ने लगे तो एक सप्ताह बाद 21 नवंबर को उत्तराखंड के स्वास्थ्य महकमे में फिर से कोई रिपोर्ट जारी की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

वहीं, चीन में मार्च 2023 तक कोरोना की तीन लहर आने की संभवना जताई जा रही है। साथ ही विशेषज्ञ मान रहे हैं कि इस दौरान लाखों लोगों की मौत भी हो सकती है। जो वैरिएंट चीन में है, उसके लक्षण वाले मरीज भी भारत में मिल चुके हैं। ऐसे में केंद्र सरकार अलर्ट है। राज्य सरकारों को जीनोम सीक्वेसिंग के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, माना जा रहा है कि केंद्र की तरफ से जल्द कोरोना को लेकर नई एडवाइजरी जारी की जा सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उधर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वास्थ्य विभाग के साथ कोरोना को लेकर बैठक की। इस दौरान उत्तराखंड में कोरोना रोकथाम को लेकर चर्चा की गई। साथ ही कोरोना को लेकर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए महकमे को तैयार रहने को कहा गया है। हालांकि उत्तराखंड में टीकाकरण भी संतोषजनक है। ऐसे में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर को लेकर चर्चा की गई है। साथ ही कहा गया है कि केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के बाद जल्द ही नई एसओपी (मानक प्रचलन प्रक्रिया) जारी की जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को सचिवालय में बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य में बूस्टर डोज लगवाने का अभियान चलाया जाए। बूस्टर डोज लगवाने के लिए कल से ही कैम्प लगाना शुरू करें। जनपदों में बूस्टर डोज के लिए कैम्प लगाए जाएं। सभी जनपदों में कंट्रोल रूम सक्रिय किये जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के जो भी नये मामले आयेंगे, उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग भी कराई जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बूस्टर डोज लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए। इसका विभिन्न माध्यमों से व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी किया जाए। उन्होंने मुख्य सचिव को कोविड की नियमित समीक्षा करने के निर्देश भी दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड बूस्टर डोज की जितनी आवश्यकता है, शीघ्र केन्द्र सरकार को डिमांड भेजी जाए। सभी आवश्यक संसाधनों की पूर्ण उपलब्धता रखी जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बैठक में वर्चुअल प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज पर सबसे अधिक ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा की राज्य में कोविड की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगभग शत प्रतिशत लोगों को लग चुकी है। बूस्टर डोज के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट ने कहा कि सभी जिलों को कोरोना संक्रमितों के 10 प्रतिशत सैंपलों को जीनोम सीक्वेसिंग के लिए भेजने के लिए निर्देश दिए हैं। जिससे कोरोना के नए स्ट्रेन का पता लग सके। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक ओमिक्रॉन के पुराना स्वरूप का प्रभाव है। वायरस का नया वेरिएंट नहीं मिला है। बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार, सचिवरंजीत सिन्हा, डॉ. आर. राजेश कुमार, विनोद कुमार सुमन, अपर सचिव अमरदीप कौर एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Bhanu Prakash

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *