पत्नी पर करता था शक, गोद दिया चाकू से, पत्नी की मौत के बाद खुद खाया जहर
उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के भगवानपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पत्नी को चाकुओं से प्रहार कर मार डाला। बताया जा रहा है कि वह अवैध संबंधों को लेकर पत्नी पर शक किया करता था। इसके बाद हत्यारोपी पति ने खुद भी जहर खा लिया।

मामला भगवानपुर क्षेत्र के दादूबास गांव का है। नरेश और उसकी पत्नी गुड्डी (45 ) गांव के ही पास मूंगफली के खेत में काम कर रहे थे। देर शाम किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच बहस हो गई। गुस्साए नरेश ने पत्नी के पेट में चाकू से कई ताबड़तोड़ वार कर दिए।
महिला के चिल्लाने पर पास में मौजूद एक युवक घटनास्थल पर पहुंचा। युवक ने देखा कि नरेश अपनी पत्नी को बेरहमी से चाकू से गोद रहा है। यह देख युवक ने आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों को बुला लिया। इसी बीच नरेश ने अपने पास मौजूद जहर का सेवन कर लिया। इसके बाद नरेश भी वहीं गिर पड़ा। सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। भगवानपुर पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पीडी भट्ट आनन-फानन पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने महिला और उसके पति को अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने गुड्डी को मृत घोषित कर दिया। वहीं नरेश को बेडपुर गाव के पास स्थित एक अस्पताल में उपचार दिलाया गया। वहां से उसे सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया।
थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने नरेश के बयान दर्ज किए। पूछताछ में नरेश ने बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी के किसी से अवैध संबंध हैं। उसने यह भी बताया कि उसकी पत्नी उसे जहर देकर मारने के प्रयास में थी। इससे लेकर ही उसने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के मुताबिक, नरेश के 7 बच्चे हैं, जिसमें सबसे बड़ी लड़की 15 साल की है। घटना के अन्य पहलुओं की भी जाच की जा रही है। वहीं हत्याकाड को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।