अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन हुए कोरोना संक्रमित, दो बार लगा चुके थे बूस्टर डोज
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कोरोना संक्रमित हो गए हैं। हालांकि, उनकी पत्नी जिल बाइडेन की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कल व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर कहा कि आज सुबह राष्ट्रपति जो बाइडेन कोरोना संक्रमित पाए गए। वह पूरी तरह वैक्सीनेटेड हैं और उन्हें 2 बार बूस्टर डोज भी लग चुके हैं। राष्ट्रपति में बेहद हल्के लक्षण नजर आ रहे हैं। उन्होंने Paxlovid लेना शुरू कर दिया है। वह व्हाइट हाउस में आइसोलेशन में रहेंगे और इस दौरान और वहीं से अपना सारा कामकाज देखेगें। वह आज सुबह फोन के जरिए व्हाइट हाउस स्टाफ के सदस्यों के संपर्क में थे और जूम के जरिए मीटिंग्स में शामिल होंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)79 वर्षीय बाइडेन से पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी कोरोना पॉजिटिव हो चुकी हैं। इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे। ज्यादा उम्र होने के कारण, बाइडेन को संक्रमण के अधिक चपेट में आने का खतरा बढ़ गया है। बाइडेन को जनवरी 2021 में फाइजर, बायोएनटेक की कोविड -19 वैक्सीन की पहली दो खुराक लगी थी। सितंबर में उनको पहला बूस्टर शॉट और 30 मार्च को दूसरा बूस्टर लगाया गया था। हालांकि बाइडेन गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं और वह अब आइसोलेशन में है।




