शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों के साथ कार्यों की समीक्षा की। शासकीय आवास में हुई इस बैठक में डॉ. अग्रवाल ने पूंजीगत मद में खर्चे पर चर्चा की। साथ ही धनराशि के व्यय को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किये जाने के निर्देश दिए। ताकि जनहित के विकास कार्यों को गति प्रदान की जा सके। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ. अग्रवाल ने निर्देश देते हुए कहा कि केन्द्रपोषित योजनाओं में भारत सरकार से बजट प्राप्त करने के लिए निकायों की ओर से डीपीआर का गठन शीघ्र करते हुए शासन से स्वीकृति प्राप्त कर धनावंटन के लिए डीपीआर भारत सरकार को तत्काल प्रेषित की जाये। उन्होंने निर्देशित किया गया कि Electric Crematorium तथा अन्य योजनाओं की DPR तैयार कर धनावंटन के लिए शीघ्र कार्यवाही अमल में लायी जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने निर्देशित किया गया कि DAY NULM योजनान्तर्गत हरिद्वार में आयोजित स्वयं सहायता समूहों के लिए आजीविका मेले की तर्ज पर शहरी आजीविका मेले का आयोजन प्रदेश के अन्य जनपदों में भी किया जाए। इसमें लाभार्थियों को भी ओर लाभान्वित किया जाये। इस मौके पर डॉ अग्रवाल ने नगर आयुक्त व अधिशासी अधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यों की समीक्षा हेतु मण्डलवार बैठकें आयोजित करने को कहा। इस मौके पर शहरी विकास के प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, निदेशक नितिन भदोरिया, अपर निदेशक अशोक पांडे उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।