उत्तराखंड हेल्थ प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंची यूपीसीएल और सीएमओ किंग्स
उत्तराखंड हेल्थ प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल मुकाबलों में यूपीसीएल और सीएमओ किंग्स 11 ने अपने अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से देहरादून में स्पोर्ट्स कॉलेज के मैदान में आयोजित की जा रही इस क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना है। इसके तहत हर टीम की एक थीम तय की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सेमिफाइनल के पहले मुकाबले में गैर संचारी रोग- आज से थोड़ा कम, तेल चीनी और नमक थीम पर खेल रहे यूपीसीएल ने क्षय उन्मूलन- टीबी हारेगा, देश जीतेगा थीम पर मैच खेल रहे आयकर विभाग को 50 रन से हरा दिया। यूपीसीएल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 191 रन बनाए। उनकी बल्लेबाजी में एक बेहतरीन साझेदारी देखने को मिली, जिसमें खिलाड़ियों ने शानदार शॉट्स लगाकर विरोधी गेंदबाजों पर दबाव बनाया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आयकर विभाग ने लक्ष्य का पीछा करते हुए संघर्ष किया, लेकिन यूपीसीएल की गेंदबाजी ने उन्हें रन बनाने से रोके रखा। आयकर विभाग की टीम 141 रन पर ही ढेर हो गई। इससे यूपीसीएल ने 50 रन से मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। यूपीसीएल की ओर से मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी कर चार ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट चटाए। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सेमीफाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद स्वास्थ्य सलाहकार डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने बताया गया कि यह मैच गैर संचारी रोग थीम पर खेला गया। उन्होंने बताया गैर संचारी रोग वे बीमारियां हैं, जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलती, लेकिन ये स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव डालती हैं। इनमें मुख्य रूप से हृदय रोग, कैंसर, मधुमेह, और फेफड़ों की बीमारियाँ शामिल हैं। इन रोगों के बढ़ते प्रकोप के कारण लोगों के जीवन स्तर पर भारी बोझ पड़ रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सेमीफाइनल के दूसरे मुकाबले में शिशु स्वास्थ्य- ओ.आर.एस. का घोल पिलाओ, डायरिया को दूर भगाओ, थीम पर खेल रहे सीएमओकिंग्स 11 ने संपूर्ण टीकाकरण- समझदारी दिखाएं, बच्चे का संपूर्ण टीकाकरण करवाएं थीम पर खेल रहे एनएचएम वॉरियर्स को पांच विकेट से हराया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एनएचएम वॉरियर्स ने बीस ओवर में महज 121 रन बनाए। इसके जवाब में सीएमओ किंग्स 11 ने 16.2 ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट से मैच अपने नाम किया। उनकी टीम की ओर से अभिमन्यु सिंह मैन ऑफ द मैच बने। इसी के साथ सीएमओ किंग्स 11 ने फाइनल में प्रवेश किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड हैल्थ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गैर संचारी रोग- आज से थोड़ा कम, तेल चीनी और नमक थीम पर खेल रहे यूपीसीएल और शिशु स्वास्थ्य- ओ.आर.एस. का घोल पिलाओ, डायरिया को दूर भगाओ थीम पर सीएमओ किंग्स आज महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण यूट्यूब चैनल सेट स्पोर्ट्स पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।