अब भीड़ जुटाने वाले नेता हो रहे हैं कोरोना संक्रमित, योगी आदित्यनाथ भी आए जद में
अभी तक आम लोग ही ज्यादा कोरोना संक्रमित हो रहे थे, वहीं अब भीड़ में जाने वाले नेता भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही बात करें तो हाल ही में वह भी पश्चिम बंगाल चुनाव में ताबड़तोड़ रैलियों के जरिये प्रचार कर चुके हैं। अब वह भी कोरोना से संक्रमित हो गए। इससे पहले आज ही सपा नेता अखिलेश यादव भी कोरोना संक्रमित हुए। दोनों ही नेताओं ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी।
उत्तराखंड के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्विट किया कि-शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं। प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं। इस बीच जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं वह अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें।
अखिलेश यादव भी हुए संक्रमित
समाजवादी पार्टी के नेता एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी कोरोना संक्रमित हो गए। रविवार 11 अप्रैल को वह हरिद्वार पहुंचे थे। उन्होंने गंजा पूजन किया था। संतों से मुलाकात की। इस दौरान वह अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि से मिलने अस्पताल भी गए थे, जबकि नरेंद्र गिरी खुद कोरोना संक्रमित हो चुके थे। हरिद्वार से प्रसाद के रूप में अखिलेश कोरोना लेकर गए और खुद संक्रमित हो गए। अब वह लोगों से अपील कर रहे हैं कि उनके संपर्क में आने वाले खुद को आइसोलेट कर लें।
यूपी की स्थिति
गौरतलब है कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश में एक दिन में 18,000 से ज्यादा केस सामने आए। कोरोना की लहर ने देश के लगभग हर राज्य को अपने चपेट में ले लिया है। देश भर में हर रोज कोरोना के आंकड़े नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। यूपी में मंगलवार को उसके पिछले एक दिन में कोविड-19 के 18,021 नए मामले सामने आए थे और एक दिन में 85 लोगों की मौत हुई थी। इसके साथ प्रदेश में कुल संक्रमण की संख्या 7,23,582 हो चुकी है। वहीं, 95,980 लोगों का इलाज चल रहा है. अब तक राज्य में संक्रमण से 9,309 लोगों की मौत हो चुकी है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।