उत्तराखंड रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप के बालिका वर्ग में यूनिसन वर्ल्ड स्कूल, बालक वर्ग में आर्मी स्कूल रुड़की ओवरऑल चैंपियन
देहरादून में आयोजित की गई 22वीं उत्तराखंड रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप के बालिका वर्ग में यूनिसन वर्ल्ड स्कूल और बालक वर्ग में आर्मी स्कूल रुड़की ओवरऑल चैंपियन रहा। इस प्रतियोगिता का आयोजन एसोसिएशन ऑफ रोलर स्केटिंग उत्तराखंड के तत्वावधान में देहरादून के टोंसब्रिज स्कूल के स्केटिंग रिंक में किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रतियोगिता में बालिका क्वाड में बानी भट्ट, ओनी भट्ट, वर्णिका गोस्वामी, कृति बंगवाल, अनन्या डालमिया ने पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं, संस्कृति शेखर, संस्कृति, निष्ठा, मानवी दूसरे स्थान पर रहीं। बालिका इनलाइन वर्ग में कनमले, वान्या नेगी, आरिका, इश्या, मीमांसा नेगी ने पहला स्थान प्राप्त किया। वाणी, तन्वी, मालिनी दूसरे स्थान पर रहीं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।