योग करने के दौरान बिगड़ी केंद्रीय मंत्री की तबीयत, बीच में छोड़ा योग, एम्स दिल्ली में कराएंगे इलाज

आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है। ऐसे में योग को लेकर जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। योग का अभ्यास भी धीरे धीरे ही किया जाता है। यदि एक ही दिन आप जबरन एक घंटे बैठ जाओगे तो इसका असर शरीर पर पड़ सकता है। साथ ही इन दिनों कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। सुबह सुबह ही धूप निकल जाती है। ऐसे में यदि खुले में या पंडाल के नीचे आप एक घंटा भी बैठकर योग करोगे तो हो सकता है इसका आपके शरीर में विपरीत असर पड़ जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बिहार के हाजीपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की तबीयत अचानक बिगड़ गई। वह बिहार राज्य के वैशाली ज़िले में स्थित हाजीपुर के कोनहारा घाट पहुंचे थ। योग के दौरान बीच से पशुपति पारस को पकड़कर उनके पीए ने सोफा पर बैठाया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि कुछ दिन पहले उनकी गाड़ी गड्ढे में लुढ़क गई थी। इससे उनकी नशों में दिक्कत आ गई। ऐसे में जब दिक्कत थी तो उन्हें आराम की जरूरत थी और वह सरकार की ओर से दिए गए योग के टास्क को पूरा करने में जुटे थे। उन्होंने योग करने की कोशिश की तो तबीयत बिगड़ गई। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली एम्स जाकर इलाज करवाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पशुपति कुमार पारस खड़े तक नहीं हो पा रहे थे। दो लोगों ने मिलकर उन्हें उठाया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।