सड़क हादसे में केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक घायल, पत्नी और पीए की मौत, उत्तराखंड के सीएम ने जताया दुख
केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक की कार का एक्सीडेंट होने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में उनकी पत्नी विजया नाइक और उनके निजी सहायक की मौत हो गई। ये हादसा कर्नाटक के कन्नड़ जिले के यल्लापुरा के पास हुआ है। हादसे के वक्त वे अपने परिवार के 6 सदस्यों के साथ अंकोला मंदिर में दर्शन करके वापस लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। हादसा सोमवार की रात को हुआ।
श्रीपद नाइक की स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई है। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई उनकी पत्नी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। अंकोला प्रशासन के अनुसार, इस सड़क हादसे में केंद्रीय मंत्री की पत्नी विजया नाइक के सिर में गहरी चोट आई थी। जिसके बाद उन्हें अंकोला के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विजया नाइक बेहोश थीं। डॉक्टरों के काफी प्रयास के बाद भी उन्हें होश नहीं आया। श्रीपद नाइक को गंभीर अवस्था में कर्नाटक के अंकोला से गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया गया है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, श्रीपद नाइक अब खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत स्थिर है। दो छोटी सर्जरी की जाएगा। फिलहाल उन्हें दिल्ली शिफ्ट करने की कोई जरूरत नहीं है।
हाईवे के बजाय अपनाया था शॉर्टकट
जानकारी के अनुसार, अंकोला से गोकर्ण का रास्ता 80 किलोमीटर का है। आते वक्त ड्राइवर ने हाईवे के बजाय शॉर्टकट का छोटा रास्ता अपनाया था जो करीब 40 किलोमीटर का था। उसी रास्ते पर जाते समय ये हादसा हो गया।
राजनाथ सिंह ने किया ट्विट
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा-रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक के सड़क दुर्घटना में घायल होने के समाचार से मैं स्तब्ध और अत्यंत दुखी हूं। गोवा के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत से मेरी बातचीत हुई है। श्रीपदजी के इलाज का समुचित प्रबंध राज्य सरकार कर रही है। ईश्वर से प्रार्थना है कि श्रीपदजी जल्दी स्वस्थ हों।
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र ने जताया दुख
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्विट किया कि-कर्नाटक में एक सड़क हादसे में मा० केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री श्री @shripadynaik जी के घायल होने व उनकी धर्मपत्नी और निजी सहायक के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने व श्री श्रीपद नाइक जी के स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।