केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक सात जनवरी को घोषित करेंगे जेईई एडवांस 2021 परीक्षा तिथि की घोषणा

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ सात जनवरी को अपने ट्विटर हैंडल पर एक लाइव वेबिनार में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस 2021 की तारीख की घोषणा करेंगे। वह विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आइआइटी) में एडमिशन की प्रक्रिया और योग्यता से संबंधित जानकारी भी देंगे। इससे पहले शिक्षा मंत्री जेईई मेन 2021 के लिए तारीखों की घोषणा कर चुके हैं।
जेईई मुख्य परीक्षा 2021 (जेईई मेन) का पहला चरण 23 से 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 जनवरी है। शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कहा-मेरे प्रिय छात्रों, मैं IIT में प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड और जेईई एडवांस की तारीख सात जनवरी को शाम 6 बजे घोषित करूंगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने भी सात जनवरी को होने वाले #EducationMinisterGoesLive कार्यक्रम की ट्वीट के जरिए जानकारी दी है।
कोरोना महामारी के कारण, जेईई मेन 2020 क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार जो जेईई एडवांस्ड 2020 के लिए उपस्थित नहीं हो पाए थे, उन्हें जेईई मेन 2021 के लिए दोबारा आवेदन किए बिना ही सीधे जेईई एडवांस्ड 2021 के लिए उपस्थित होने का मौका मिलेगा।
चार सत्र में होगी जेईई मेन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस साल जेईई मेन 2021 की परीक्षा 4 बार यानी 4 सत्रों में आयोजित करेगी। जेईई मेन 2021 की परीक्षा फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित की जाएगी। फरवरी सत्र की परीक्षा 23 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होगी। अगर कोई उम्मीदवार जेईई मेन 2021 परीक्षा के चारों सत्रों में उपस्थित होता है, तो ऐसे में चारों सत्रों की परीक्षाओं में से उम्मीदवार के बेस्ट स्कोर को माना जाएगा।
13 भाषाओं में होगी जेईई मेन परीक्षा
पहली बार जेईई मेन 2021 परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, मलयालम, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा में होगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।