रुड़की में गंग नहर में दो युवक डूबकर लापता, सेल्फी लेते समय हुआ हादसा, तलाश जारी
हरिद्वार जिले के रुड़की में सोलानी पार्क में गंग नहर किनारे सेल्फी ले रहे दो युवक नहर में डूब कर लापता हो गए। इनमें एक मेरठ और दूसरा बागपत का रहने वाला था।

दोस्तों को गंगनहर में डूबता देख अभिषेक और राकेश ने शोर मचा दिया। इसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। आसपास के व्यक्तियों ने दोनों दोस्तों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चल पाया। हादसे की सूचना सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को दी गई है।
कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और गंग नहर में डूबे दोनों युवकों की तलाश शुरू की। हादसे की सूचना मिलते ही इन सभी के परिवार के लोग भी रुड़की पहुंच गए थे। पुलिस ने बताया कि गंग नहर में डूबे युवकों की तलाश मोटर बोट और गोताखोर लगाए गए हैं।सुनील पढ़ाई कर रहा था, जबकि संदीप बागपत में दुकान पर नौकरी करता था।