चमोली में कार के खाई में गिरने से दो शिक्षकों की मौत, एक घायल
चमोली जिले में आदिबद्री सिलपाटा के समीप कार के खाई में गिरने से दो शिक्षकों की मौत हो गई, जबकि एक शिक्षक घायल हैं। उन्होंने एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बताया जा रहा है कि 300 मीटर गहरी खाई में गिरे वैगन आर वाहन में तीन शिक्षक सवार थे। हादसे में उमेद सिंह नेगी (45 वर्ष) निवासी विकासनगर व हिमांशु (उम्र 45) देहरादून निवासी की मौत हो गई। हादसे में 36 वर्षीय हल्द्वानी निवासी शिक्षक ललित घायल हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)बताया जा रहा है कि तीनों शिक्षक राजकीय इंटर कॉलेज सिलपाटा में तैनात थे। आज सुबह चालक व प्रधानाचार्य उम्मेद सिंह नेगी सहित तीनों स्कूल से छुट्टी लेकर देहरादून जा रहे थे। इस बीच वह नियंत्रण खो बैठे और कार खाई में जा गिरी। हादसा बुधवार की तड़के पांच बजे के करीब हुआ। हादसे की सूचना पर आसपास के लोगो मौके पर पहुंचे। साथ ही पुलिस प्रशासन की टीम भी पहुंच गई। घायल को रेस्क्यू कर पैदल मार्ग से खाई से बाहर निकाला गया।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




